1178 मतदाता ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

मतदान कार्य में लगे कर्मी, पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस–सुरक्षा जवानों ने किया मतदान

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:32 PM

बोकारो. 20 व 25 मई को चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर और हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है. इससे संबंधित जिला के मतदान कार्य मे लगे कर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस के जवान, झारखंड शस्त्र पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आदि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का इस्तेमाल किया. पांच केंद्रों पर 1178 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मताधिकार का इस्तेमाल किया. चतरा संसदीय क्षेत्र के लिए 63 मतदाता, कोडरमा संसदीय क्षेत्र के लिए 67 मतदाता, गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के लिए 446 मतदाता, धनबाद संसदीय क्षेत्र के लिए 536, रांची व जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के लिए शून्य व हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के लिए 66 मतदाताओं ने मतदान किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव के निर्देश पर पांच सुविधा केंद्र क्रमशः प्रशिक्षण केंद्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-2/सी, प्रशिक्षण केंद्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-2/डी, कैंप 02 स्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय, पुलिस केंद्र, सेक्टर-12, व बीएमपी बोकारो में स्थापित किया गया. इन केंद्र पर मतदान किया गया. इन केंद्र पर सभी तरह की सुविधा बहाल की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version