Advertisement
महिला से दुष्कर्म किया, अब वीडियो बना कर पीडि़ता से कर रहा है ब्लैकमेल
बोकारो : महिला की गरीबी का फायदा उठा कर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो व फोटो बना लिया. फिर बदनाम करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया. आखिरकार महिला मंगलवार को स्थानीय महिला थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले में जैनामोड़ के बांधडीह (जरीडीह थाना के बगल में रहने वाले) निवासी शुभम जायसवाल […]
बोकारो : महिला की गरीबी का फायदा उठा कर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो व फोटो बना लिया. फिर बदनाम करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया. आखिरकार महिला मंगलवार को स्थानीय महिला थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले में जैनामोड़ के बांधडीह (जरीडीह थाना के बगल में रहने वाले) निवासी शुभम जायसवाल और उसके साला सुकेश जायसवाल को अभियुक्त बनाया गया है.
चास की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका पति कामकाज नहीं करता है. परिवार के भरण-पोषण के लिए वह काम की तलाश में थी. इस दौरान एक महिला मित्र ने उसे शुभम जायसवाल के पास नौकरानी का काम दिलाया. छह हजार रुपया प्रतिमाह देने की बात थी. मार्च 2018 से लेकर मई तक शुभम के घर में काम किया. इस दौरान शुभम ने अपने घर में उसके साथ दुष्कर्म किया.
इस दौरान उसका अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिया. फिर बदनाम करने की धमकी देकर कई बार उसने दुष्कर्म किया. शुभम के साला ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. दोनों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने काम छोड़ दिया. लेकिन, 23 मई को शुभम ने फोन कर धमकी दी और उसे सिटी सेंटर के एक होटल में बुलाया. वहां पहुंचने पर होटल के एक कमरा में दोनों ने अश्लील फोटो दिखाया और इंटरनेट पर डाल देने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. 19 जून को अभियुक्तों ने फोन कर फिर उसे होटल बुलाया, लेकिन उसने इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement