बोकारो में भाजपा का संपर्क फॉर समर्थन का आगाज

बोकारो : मिशन 2019 की जमीन मजबूत करने के लिए भाजपा का संपर्क फॉर समर्थन की शुरुआत बोकारो में हो चुकी है. धनबाद सांसद पीएन सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल- बोकारो की निदेशक सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन से मिले. केंद्र सरकार के चार साल के कामकाज व योजना की जानकारी दी. श्री सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 6:01 AM

बोकारो : मिशन 2019 की जमीन मजबूत करने के लिए भाजपा का संपर्क फॉर समर्थन की शुरुआत बोकारो में हो चुकी है. धनबाद सांसद पीएन सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल- बोकारो की निदेशक सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन से मिले. केंद्र सरकार के चार साल के कामकाज व योजना की जानकारी दी. श्री सिंह ने कहा : केंद्र की मोदी सरकार ने 04 वर्ष में एेतिहासिक काम किया है. हर वर्ग को ध्यान में रख कर योजना बनायी गयी है.

घर-घर बिजली, अब रसोई में नहीं गिरता आंसू : श्री सिंह ने कहा : मोदी सरकार महिला व किसान समेत सभी वर्ग के लिए योजना लायी है. घर-घर बिजली पहुंचाने की दिशा में काम हो रहा है. उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिया जा रहा है. इससे रसोईघर में महिलाओं को धुआं से मुक्ति मिली है. कहा : मुद्रा योजना के तहत युवा को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. स्कील डेवलपमेंट के तहत युवाओं का कौशल विकास व रोजगार मिल रहा है.
विपक्ष मुद्दा विहीन : श्री सिंह ने कहा : विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. सिर्फ भाजपा के विकासवादी सरकार को दूर करने के लिए सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ मिल रही है. विपक्षी पार्टी को सिर्फ सत्ता चाहिए, आम जनता के विकास से विपक्ष को कोई मतलब नहीं है. मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, त्रिलोकी सिंह, हरेराम मिश्रा, आरएन ओझा, अभय कुमार मुन्ना आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version