1800118004 पर दूर करें एग्जाम व एडमिशन का टेंशन

बोकारो: क्या आपने 10वीं या 12वीं बोर्ड दिया है? रिजल्ट या एडमिशन को लेकर टेंशन में हैं? तो आप 1800118004 पर डॉयल करें. यहां काउंसेलर आपकी मदद करेंगे. सीबीएसइ की ओर से पोस्ट एग्जाम सीबीएसइ वार्षिक काउंसेलिंग शुरू कर दी गयी है. यह दस जून तक चलेगी.... काउंसेलर बच्चों को 10वीं व 12वीं कक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2014 10:50 AM

बोकारो: क्या आपने 10वीं या 12वीं बोर्ड दिया है? रिजल्ट या एडमिशन को लेकर टेंशन में हैं? तो आप 1800118004 पर डॉयल करें. यहां काउंसेलर आपकी मदद करेंगे. सीबीएसइ की ओर से पोस्ट एग्जाम सीबीएसइ वार्षिक काउंसेलिंग शुरू कर दी गयी है. यह दस जून तक चलेगी.

काउंसेलर बच्चों को 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणाम संबंधी मानसिक तनाव दूर करेंगे. गाइड करेंगे. इसके लिए बच्चे हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 1800118004 पर संपर्क कर सकते हैं. सुबह आठ बजे से लेकर रात दस बजे तक चलनेवाली यह काउंसेलिंग पूरी तरह से फ्री होगी.

54 एक्सपर्ट, प्रिंसिपल और ट्रेनर काउंसेलर : काउंसेलिंग पैनल में सीबीएसइ के 54 एक्सपर्ट, प्रिंसिपल और ट्रेनर काउंसेलर शामिल हैं. ये विशेषज्ञ बच्चों को परीक्षा, नामांकन और उनके मानसिक तनाव को दूर करेंगे. इसमें 44 एक्सपर्ट भारत और दस काउंसेलर नेपाल, यूएई, कुवैत और साउदी अरब के होंगे.

विशेष बच्चों के लिए खास व्यवस्था : सीबीएसइ की ओर से स्पेशली एबल्ड चिल्ड्रेन के लिए भी खास व्यवस्था की गयी है. उनके लिए स्पेशल काउंसेलिंग की जायेगी. इसमें स्पेशल बच्चों को परीक्षा के परिणाम को लेकर होने वाले तनाव को दूर किया जायेगा. साथ ही उन्हें एडमिशन, पाठय़क्रम संबंधी मार्गदर्शन दिये जायेंगे.