रिजल्ट ने कराया स्टूडेंट्स को वेट
बोकारो: मंगलवार को सीबीएसइ की 12वीं का परीक्षा परिणाम शाम तक घोषित नहीं हुआ. ऐसे में रिजल्ट ने परीक्षार्थियों को लंबा इंतजार कराकर मायूस कर दिया. अब बोर्ड ने बुधवार को परिणाम घोषित करने की सूचना अपनी साइट पर दी है. सोमवार को सीबीएसइ द्वारा चेन्नई क्षेत्र की 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. हर […]
बोकारो: मंगलवार को सीबीएसइ की 12वीं का परीक्षा परिणाम शाम तक घोषित नहीं हुआ. ऐसे में रिजल्ट ने परीक्षार्थियों को लंबा इंतजार कराकर मायूस कर दिया. अब बोर्ड ने बुधवार को परिणाम घोषित करने की सूचना अपनी साइट पर दी है.
सोमवार को सीबीएसइ द्वारा चेन्नई क्षेत्र की 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. हर साल की तरह अगले दिन इलाहाबाद क्षेत्र के स्कूलों का भी परिणाम घोषित किया जाना था. इसी कारण परिणाम को लेकर सुबह से ही परीक्षार्थियों में तो बेचैनी थी. स्टूडेंट्स कभी मोबाइल तो कभी कंप्यूटर पर रह-रह कर रिजल्ट चेक कर रहे थे.
स्कूलों में दोपहर से थी तैयारी : बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में भी परिणाम को लेकर दोपहर से ही तैयारियां थीं. शिक्षक अपने परीक्षार्थियों का रिजल्ट देखने और दिखाने के लिए कंप्यूटर आदि के साथ तत्पर थे. स्टूडेंट्स भी दिन भर कंप्यूटर से चिपके रहे.
देर शाम तक नहीं मिली जानकारी
बोर्ड की साइट पर लगातार रिजल्ट के लिए लिंक मिलने का इंतजार होता रहा. शाम चार बजे तक कोई भी कामयाबी नहीं मिली. इस बीच स्कूल संचालकों ने बोर्ड की हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से रिजल्ट को लेकर जानकारी लेनी चाही, लेकिन सही जानकारी फिर भी नहीं मिली.
बुधवार को रिजल्ट की घोषणा
20 मई को बोर्ड की दसवीं का परिणाम भी स्कूलों को शाम चार बजे के बाद निकला था. इस परीक्षार्थी और स्कूल संचालक इंतजार करते रहे. शाम लगभग पांच बजे बोर्ड की साइट पर रिजल्ट बुधवार को घोषित किये जाने की सूचना के बाद परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हुआ.