संस्थागत प्रसव में कोताही नहीं चलेगी : उपायुक्त

बोकारो: बोकारो में संस्थागत प्रसव की स्थिति से असंतुष्ट उपायुक्त उमाशंकर सिंह अब विभाग की सीधी जवाबदेही चाहते हैं. उपायुक्त ने जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित एनआरएचएम की समीक्षा बैठक में अपने इस रूख से विभाग को अवगत कराया कि संस्थागत प्रसव को लेकर स्वास्थ्य विभाग में अब कोताही नहीं चल सकती. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2014 10:51 AM

बोकारो: बोकारो में संस्थागत प्रसव की स्थिति से असंतुष्ट उपायुक्त उमाशंकर सिंह अब विभाग की सीधी जवाबदेही चाहते हैं. उपायुक्त ने जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित एनआरएचएम की समीक्षा बैठक में अपने इस रूख से विभाग को अवगत कराया कि संस्थागत प्रसव को लेकर स्वास्थ्य विभाग में अब कोताही नहीं चल सकती. समीक्षा बैठक की अध्यक्षता डीसी श्री सिंह व संचालन सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह ने की.

रूटीन इम्यूनाइजेशन सतत चले : उन्होंने साफ शब्दों में कहा : जिस प्रखंड के सब सेंटर में संस्थागत प्रसव का प्रतिशत शून्य है, उसकी पूरी जानकारी के साथ एक सप्ताह के अंदर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जवाब दें. संस्थागत प्रसव की गिरावट के कारणों पर विचार करना होगा और जो सामने आ रही दिक्कतों पर पूरी गहनता के साथ विचार करें. संस्थागत प्रसव में कोई भी लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीसी ने रूटीन इम्यूनाइजेशन को लगातार चलाने की बात कही. कोई भी शिशु इम्यूनाइजेशन की लाभ से वंचित न रहे. साथ ही मलेरिया के एक्शन प्लान पर भी डीएमओ से विशेष चर्चा की. मॉनसून को देखते हुए पूरी तैयारी करने की बात भी कही. इसके अलावे गोमिया व बेरमो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एनआरएचएम के सभी स्वास्थ्य योजनाओं को संचालित करने का विशेष दिशा निर्देश दिया.

बैठक में ये थे मौजूद : मौके पर डीपीएम रवि शंकर, डीएएम अमित कुमार, डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीएमओ एके पोद्दार, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डीटीओ डॉ एके सिंह, डॉ एनपी सिंह, डॉ अरविंद कुमार, डॉ आरके दास, डॉ बीपी सिंह, डॉ नंदन कुमार, डॉ राकेश रंजन, डॉ एसपी सिंह, डॉ एफ होरो, कुमारी उर्मिला, सभी प्रखंड के बीपीएम, बीएएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

चिकित्सक सहित दो सम्मानित

बैठक में ही उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के गोमिया में पदस्थापित चिकित्सक डॉ सविता वर्मा को सम्मानित किया. ज्ञात हो चुनाव के दौरान गोमिया में उग्रवादियों द्वारा विस्फोट की घटना में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था देने में डॉ सविता वर्मा ने खुद की भी परवाह नहीं की थी. साथ ही आंगनबाड़ी सेविका रजिया सुल्ताना व सहायिका शाहजहां बेगम शाहीदा को भी प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर डीसी ने सम्मानित किया. ज्ञात हो कि सेविका व सहायिका ने पल्स पोलिया अभियान के दौरान आजाद नगर के बूथ पर पांच सौ से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो के ड्रॉप पिलाये थे. यह किसी बूथ पर दिये जाने वाले खुराक में सबसे अधिक था.

एसीएमओ हजारीबाग व डीडीएम रांची की बैठक

समीक्षा बैठक में पता चला कि एसीएमओ डॉ सुनील उरांव बैठक में भाग लेने हजारीबाग व डीडीएम कुमारी कंचन रांची गयी हुई है. इसके अलावे चंदनकियारी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश सिंह छुट्टी पर होने के कारण उपस्थित नहीं थे.