बोकारो में मिला-जुला रहा बंद का असर
बोकारो : भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के विरोध में महागठबंधन (सभी विपक्षी राजनीतिक दल) के आहूत बंद का बोकारो में मिला-जुला असर देखने को मिला. लंबी दूरी के वाहन का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. जबकि, छोटी दूरी के वाहन का औसत परिचालन रहा. प्राइवेट स्कूल भी खुले रहे. कुछ दुकान का शटर गिरा […]
बोकारो : भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के विरोध में महागठबंधन (सभी विपक्षी राजनीतिक दल) के आहूत बंद का बोकारो में मिला-जुला असर देखने को मिला. लंबी दूरी के वाहन का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. जबकि, छोटी दूरी के वाहन का औसत परिचालन रहा. प्राइवेट स्कूल भी खुले रहे. कुछ दुकान का शटर गिरा रहा, तो कई दुकानें खुली रही. बंद शांतिपूर्ण रहा.
188 बंद समर्थक को गिरफ्तार किया गया. बंद को सफल बनाने के लिए विपक्षी दल के नेता अहले सुबह ही सड़क पर उतर गये थे. सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की. आवागमन रोकने का प्रयास किया गया. महागठबंधन की सभी पार्टियों का जमावड़ा नया मोड़, बिरसा चौक के पास हुआ. हर चौक-चौराहा पर पुलिस दस्ता तैयार था. पुलिस पेट्रोलिंग भी लगातार चलती रही.
सबसे ज्यादा चास से गिरफ्तारी : जहां एक ओर विपक्षी दल बंद को सफल बनाने के लिए लगे हुए थे, वहीं दूसरी ओर पुलिसिया तंत्र बंदी के असर को कम करने की कोशिश कर रहा था. 188 बंद समर्थक को गिरफ्तार किया गया. चास से 58, कसमार से 35, नया मोड़ व बोकारो थर्मल से 25, बेरमो से 16, बालीडीह से 13, पिंड्रोजोरा से 10 व चास मुफस्सिल से छह बंद समर्थक को गिरफ्तार किया गया. बाद में सभी को रिहा कर दिया गया.