श्रावणी मेला में देवघर जायेंगे बोकारो के 10 चिकित्सक

बोकारो : देवघर में होने वाले श्रावणी मेला के लिए चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सूची विभाग की ओर से जारी कर दी गयी है. प्रतिनियुक्ति दो बाद 20-20 दिन के लिए की गयी है. पहले 20 दिन 23 जुलाई से 11 अगस्त व दूसरे 20 दिन 12 से 31 अगस्त तक चिकित्सक देवघर में स्वास्थ्य सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2018 6:11 AM
बोकारो : देवघर में होने वाले श्रावणी मेला के लिए चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सूची विभाग की ओर से जारी कर दी गयी है. प्रतिनियुक्ति दो बाद 20-20 दिन के लिए की गयी है. पहले 20 दिन 23 जुलाई से 11 अगस्त व दूसरे 20 दिन 12 से 31 अगस्त तक चिकित्सक देवघर में स्वास्थ्य सेवा देंगे. सूची में बोकारो जिले के 10 व धनबाद जिले के 11 चिकित्सक शामिल हैं.
बोकारो के दोनों दंत चिकित्सकों को पहले 20 दिन के लिए देवघर भेजा गया है. इससे दंत ओपीडी सेवा प्रभावित होगी. साथ ही जिले में एमआर (मिजिल्स रूबैला) अभियान के नेतृत्व कर रहे नोडल ऑफिसर डॉ उत्तम कुमार को भी पहली सूची में ही देवघर भेजा गया है. जबकि 26 जुलाई से एमआर अभियान चलना है. डॉ कुमार के देवघर जाने से एमआर अभियान प्रभावित होगी. फिलहाल स्कूलों में एमआर जागरूकता अभियान चल रहा है.
23 जुलाई से 11 अगस्त तक देवघर में प्रतिनियुक्त धनबाद जिला के चिकित्सक : डॉ आलोक विश्वकर्मा (सा.स्वा. केंद्र सदर धनबाद), डॉ राहुल किशोर सिंह (अप्रास्वा केंद्र तोपचांची), डॉ राजेश कुमार महतो (अप्रास्वा केंद्र रामकुंडा), डॉ संतोष कुमार (अप्रास्वा केंद्र सिंदरी), डॉ अरविंद कुमार (अप्रास्वा केंद्र तिलैया ),12 से 31 अगस्त तक देवघर में प्रतिनियुक्त धनबाद जिले के चिकित्सक : डॉ कृष्णा गुप्ता (अप्रास्वा केंद्र तितुलिया), डॉ कुलदीप तिर्की (अप्रास्वा केंद्र राजगंज), डॉ मंगेश कुमार (अप्रास्वा केंद्र नगरक्यारी), डॉ प्रतिमा दत्ता (सामुदायिक स्वा केंद्र जोरापोखर), डॉ आनंद (प्रास्वा केंद्र गोविंदपुर), डॉ संजय कुमार (प्रास्वा केंद्र राजगंज).

Next Article

Exit mobile version