अमर बाउरी ने बाबूलाल मरांडी के साथ विश्वासघात किया : डॉ राज
चंदनकियारी : चंदनकियारी के टाउन हॉल में रविवार को झाविमो का कार्यकर्ता मिलन समारोह हुआ. जिला अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र राज ने कहा चंदनकियारी में फिर झाविमो काफी मजबूती के साथ उभरेगा. इसके लिए कार्यकर्ता कमर कस लें. अमर कुमार बाउरी को जब भाजपा ने धोखा दिया, तब बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी से लड़ा कर […]
चंदनकियारी : चंदनकियारी के टाउन हॉल में रविवार को झाविमो का कार्यकर्ता मिलन समारोह हुआ. जिला अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र राज ने कहा चंदनकियारी में फिर झाविमो काफी मजबूती के साथ उभरेगा. इसके लिए कार्यकर्ता कमर कस लें. अमर कुमार बाउरी को जब भाजपा ने धोखा दिया, तब बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी से लड़ा कर उन्हें विधायक बनाया. लेकिन, श्री बाउरी ने उनके साथ विश्वासघात किया.
आदिवासी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश्वर मुंडा ने कहा कि झाविमो से जीत कर पैसे के प्रलोभन पर भाजपा में जाने वाले यहां के विधायक अमर कुमार बाउरी का जनता पुरजोर विरोध करें. चंदनिकयारी में पुन: झाविमो का झंडा लहरायेगा. पार्टी में शामिल हुए कुमार राजेश ने कहा कि चंदनकियारी की जनता आज भी बिजली, पानी सड़क जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए परेशान है. बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ही झारखंड का संपूर्ण विकास संभव है.
समारोह का संचालन जयनारायण मरांडी ने किया. समारोह के दौरान दर्जनों लोगों ने झाविमो की सदस्यता ली. मौके पर धनबाद जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, सरोज सिंह, पी