Advertisement
निगम के मास्टर प्लान का गांव बचाओ समिति ने किया विरोध
चास : गांव बचाओ समिति की बैठक रविवार को चास प्रखंड के नावाडीह में हुई. इसमें नगर निगम के मास्टर प्लान का विरोध किया गया. बैठक में उपस्थित तेतुलिया, आमडीहा, नारायणपुर, सियारदाह, कांड्रा, खमारबेंदी, राहरगोड़ा, निश्चितपुर, बाधाडीह, नावाडीह, डुमरजोर, परसाबेड़ा, कालापत्थर व डोमाटांड़ गांव के लोगों ने गांव-गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया. […]
चास : गांव बचाओ समिति की बैठक रविवार को चास प्रखंड के नावाडीह में हुई. इसमें नगर निगम के मास्टर प्लान का विरोध किया गया. बैठक में उपस्थित तेतुलिया, आमडीहा, नारायणपुर, सियारदाह, कांड्रा, खमारबेंदी, राहरगोड़ा, निश्चितपुर, बाधाडीह, नावाडीह, डुमरजोर, परसाबेड़ा, कालापत्थर व डोमाटांड़ गांव के लोगों ने गांव-गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया.
लोगों ने कहा कि निगम में शामिल गांवों का पहले विकास करे, फिर दूसरे गांवों को मास्टर प्लान में शामिल किया जाये. ऐसा नहीं किया गया तो नगर निगम के खिलाफ जनआंदोलन किया जायेगा. पूर्व जिप सदस्य जवाहरलाल महथा ने कहा कि चास नगर निगम के तीन साल से अधिक का कार्यकाल पूरा हो गया. लेकिन निगम में शामिल फुदनीडीह, कमलडीह, बांधगोड़ा-तेलीडीह साइड, सांगजोरी, परसाबेड़ा आदि गांवों में विकास कार्य बिल्कुल नहीं किया गया. इसके बावजूद निगम मास्टर प्लान में 14 गांवों को शामिल करने का ख्वाब देख रहा है.
बैठक की अध्यक्षता नावाडीह के बिंदेश्वर शर्मा ने की. मौके पर मुखिया जीवन बाउरी, पंचायत समिति सदस्य घनश्याम बाउरी, सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश चंद्र शर्मा, एके झा, असीम शर्मा, महेश सिंह, संतोष सिंह, सुजीत चक्रवर्ती, अमर चक्रवर्ती, उपेंद्र नाथ शर्मा, भीम रजक, शक्तिपद शर्मा, गयाराम शर्मा, उप मुखिया धीरेन शर्मा, महादेव गोस्वामी, महावीर सिंह, अनिता देवी, गायत्री देवी, बेला देवी, प्रियंका देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement