महिला का बैग छीनते बाइक सवार दो बदमाश पकड़ाये

सेक्टर चार एलआइसी मोड़ के निकट हुई घटना बोकारो: सेक्टर चार के एलआइसी मोड़ के निकट बाइक सवार दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने एक महिला का बैग छीनते पकड़ा. पकड़ाये युवकों में सेक्टर चार ए, आवास संख्या 1057 निवासी देवेंद्र कुमार (32 वर्ष) व सेक्टर दो सी, आवास संख्या 01-164 निवासी मनीष कुमार शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 9:44 AM
सेक्टर चार एलआइसी मोड़ के निकट हुई घटना
बोकारो: सेक्टर चार के एलआइसी मोड़ के निकट बाइक सवार दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने एक महिला का बैग छीनते पकड़ा. पकड़ाये युवकों में सेक्टर चार ए, आवास संख्या 1057 निवासी देवेंद्र कुमार (32 वर्ष) व सेक्टर दो सी, आवास संख्या 01-164 निवासी मनीष कुमार शर्मा (30 वर्ष) शामिल हैं.
उन्हें स्थानीय लोगों ने सेक्टर चार थाना के हवाले कर दिया. युवकों के पास से छिनतई की घटना में इस्तेमाल बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की एक बाइक मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्तों को शुक्रवार को जेल भेज दिया. घटना की प्राथमिकी माराफारी के सिवनडीह, आजाद नगर निवासी टेंपो चालक मो मिंटू के आवेदन पर दर्ज की गयी है. मो मिंटू के अनुसार, बाइक सवार उक्त दोनों बदमाश गत आठ जुलाई को भी उनके टेंपो पर सवार एक महिला का पर्स सेक्टर 12 स्थित बीएमपी मोड़ के पास छीन चुके हैं.
घटना को अंजाम देने के दौरान टेंपो चालक ने उक्त दोनों बदमाशाें काे पहचान लिया था. उक्त घटना में भी बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बाइक का इस्तेमाल किया गया था. गुरुवार की रात आठ बजे टेंपो चालक मो मिंटू सेक्टर चार स्थित एलआइसी मोड़ के निकट टेंपो लेकर सवारी के इंतजार में थे. जब वह सवारी लेकर जाने वाले थे, तभी बाइक सवार दोनों युवकआये और टेंपो पर बैठे एक सवारी से बात करने लगे. कुछ देर के बाद जब मिंटू सवारी बैठाकर टेंपो लेकर आगे जाने लगा.
इसी दौरान बाइक सवार उक्त दोनों बदमाश टेंपो पर बैठी के एक महिला का बैग छीनने का प्रयास किया. शोर मचाकर स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, उक्त दोनों युवकों ने शहर में हुई अन्य छिनतई की घटना को भी अंजाम दिया है. युवकों की पहचान के लिए अन्य घटना के पीड़ित व्यक्ति से पहचान करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version