बेरमो : निर्णय आने तक आश्रितों का नियोजन रहेगा जारी
जेबीसीसीआइ मानकीकरण कमेटी की बैठक में बनी कई मुद्दों पर सहमति अगली बैठक में चर्चा होगी ग्रेच्युटी की समय सीमा पर एटक व सीटू ने किया बैठक का बाइकॉट बेरमो : पूर्व निश्चित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को कोलकाता में जेबीसीसीआइ-दसकी मानकीकरण कमेटी की बैठक कमेटी के चेयरमैन व एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा की […]
जेबीसीसीआइ मानकीकरण कमेटी की बैठक में बनी कई मुद्दों पर सहमति
अगली बैठक में चर्चा होगी ग्रेच्युटी की समय सीमा पर
एटक व सीटू ने किया बैठक का बाइकॉट
बेरमो : पूर्व निश्चित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को कोलकाता में जेबीसीसीआइ-दसकी मानकीकरण कमेटी की बैठक कमेटी के चेयरमैन व एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर सहमति बनी कि आश्रितों के नियोजन पर बनी कमेटी का निर्णय आने तक नियोजन बंद नहीं होगा. अंतिम निर्णय तक नौकरी दी जाती रहेगी. 20 लाख रु ग्रेच्युटी की समय सीमा का एजेंडा अगली बैठक में शामिल किया जायेगा. यह जानकारी बीएमएस से संबद्ध खदान मजदूर संघ के महामंत्री ने दी.
इन बिंदुओं पर बनी सहमति : बैठक में कई मुद्दों पर प्रबंधन के साथ दोनों यूनियन की सहमति बनी. इनमें ग्रेच्युटी 20 लाख की तिथि के मसले को अगली बैठक के एजेंडे में शामिल किया जायेगा. पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम ट्रस्ट बनाने और आइआइ जारी होने तक पूर्ववत रहेगी. धारा 9:5:0 में महिलाओं के कैश कंंपेंसेशन की राशि एनसीडब्ल्यूए-10 के कैटेगरी के बेसिक के बराबर होगी. ओटी की सीलिंग 39555 रुपये लगभग होगी. चार्ज एलॉवेंस का भुगतान सीलिंग पर नहीं करने की सहमति बनी.