बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में न बरतें कोई कोताही: डीआइसी

बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में शनिवार को डीआइसी (डायरेक्टर इन चीफ हेल्थ) डॉ राजेंद्र पासवान पहुंचे. सदर अस्पताल के ओपीडी, मरीज भर्ती वार्ड, इमरजेंसी सेवा कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, एसएनआइसीयू व डायलिसिस कक्ष का निरीक्षण किया. कहा : बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में किसी प्रकार की कोताही न बरतें. संस्थागत प्रसव का प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2018 7:23 AM
बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में शनिवार को डीआइसी (डायरेक्टर इन चीफ हेल्थ) डॉ राजेंद्र पासवान पहुंचे. सदर अस्पताल के ओपीडी, मरीज भर्ती वार्ड, इमरजेंसी सेवा कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, एसएनआइसीयू व डायलिसिस कक्ष का निरीक्षण किया. कहा : बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में किसी प्रकार की कोताही न बरतें.
संस्थागत प्रसव का प्रतिशत बढायें. रात्रि बेला में आने वाली गर्भवती के प्रसव पर खास ध्यान दें. किसी भी स्थिति में गर्भवती महिलाओं को नहीं लौटायें. एमआर (मिजिल्स रूबैला) अभियान को सफल बनाने में भरपूर सहयोग करें. अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी जल्द पूरी होगी. सरकार की ओर से पहल शुरू कर दी गयी है. मौके पर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद सहित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. इससे पूर्व डॉ पासवान बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचे. निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि बीजीएच की ओर से आइ बैंक के लिए सरकार को आवेदन दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version