धनसार : मनईटांड़ गोल बिल्डिंग के बॉबी पांडे ने मनईटांड़ के ही दीपक गुप्ता के खिलाफ फेसबुक पर गंदी-गंदी गाली देते हुए सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देने का मामला धनसार थाना में दर्ज कराया है.
बॉबी का कहना है कि पूर्व में उसने कांड संख्या 59/18 के तहत दीपक गुप्ता पर यौन शोषण का मामला धनसार थाना में दर्ज कराया था. इस मामले में दीपक जेल भी जा चुका है. इधर दीपक हमें केस उठाने की धमकी दे रहा है. धनसार पुलिस ने बॉबी पांडे के बयान पर धारा 504, 506, 354ए,( 3)(4 ),354( ग) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.