प्रदूषण-अतिक्रमण ने गरगा और सिंगारी को मार ही दिया

बोकारो : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन-जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के जन जागरण के राष्ट्रीय संयोजक बिंदु भूषण दुबे रविवार को बोकारो पहुंचे. स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के आग्रह पर आये श्री दुबे ने गरगा नदी और सिंगारी जोरिया का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी जवाबदेह लोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2018 7:35 AM
बोकारो : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन-जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के जन जागरण के राष्ट्रीय संयोजक बिंदु भूषण दुबे रविवार को बोकारो पहुंचे. स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के आग्रह पर आये श्री दुबे ने गरगा नदी और सिंगारी जोरिया का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी जवाबदेह लोगों से एक बार निवेदन करूंगा कि गरगा नदी और सिंगारी जोरिया को बचाने के लिए आगे आएं. अगर वे नहीं माने तो कोर्ट भी जायेंगे.
श्री दुबे ने कहा कि मुख्य गरगा पुल और चीरा चास पुल के पास गरगा नदी और केएम मेमोरियल, महावीर चौक व चीरा चास में सिंगारी जोरिया का निरीक्षण किया. कहा कि गरगा नदी व सिंगारी जोरिया कई जगह अतिक्रमण और प्रदूषित के कारण अपना अस्तित्व ही खो रही है. चीरा चास में कुछ बिल्डरों ने तो सिंगारी जोरिया की धारा को ही मोड़ कर आलीशान महल बना लिया है.
गरगा नदी व सिंगारी जोरिया को लगभग मार ही दिया गया है. प्रदूषण के कारण इसका पानी काला और दुर्गंधयुक्त हो गया है. जलकुंभी ने गरगा नदी को ढंक लिया है. चास नगर निगम का गंदे नालों का पानी गरगा नदी व सिंगारी जोरिया में सीधे बहा दिया जा रहा है. नदी और जोरिया गंदे नाले में तब्दील हो गयी है. गरगा नदी में बोकारो इस्पात संयंत्र की आवासीय कॉलोनियों के सिवरेज का गंदा पानी भी लगातार बहाया जा रहा है. श्री दूबे ने स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गरगा व सिंगारी जोरिया को प्रदूषण और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे.
जल, जंगल व जमीन बचाने से ही बचेगा जीवन
श्री दुबे ने कहा कि जल, जंगल व जमीन को बचाने से ही जीवन बचेगा. प्रकृति के साथ किया जा रहा खिलवाड़ अब असहनीय हो गया है. प्रकृति कुपित हो रही है. अगर हम सावधान नहीं हुए तो आने वाला समय कठिन व विनाशक होगा. गंगा ही नहीं बल्कि गरगा और सिंगारी सहित सभी नदियों को प्रदूषण और अतिक्रमण मुक्त करने की जवाबदेही मुझे सौंपी गयी है. इस मिशन में जिस तरह लोगों का साथ मिल रहा है, लगता है बड़ा जनांदोलन खड़ा हो जायेगा.
पर्यावरण मित्र चौक पर लगाया फलदार पौधा
इससे पहले श्री दुबे के बोकारो आगमन पर नया मोड़ पर स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के सदस्यों ने स्वागत किया. इसके बाद श्री दुबे ने भगवान बिरसा के चरणों में संस्थान के सदस्यों के साथ पुष्प अर्पित किये. पर्यावरण मित्र चौक पर फलदार पौधा लगाया. श्री दुबे बोकारो से शाम में गिरिडीह के लिए रवाना हुए. कार्यक्रम में संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, सुरेंद्र कुमार पांडेय, रमण ठाकुर, ललन कुमार, मनोज कुमार, पप्पू चौबे, योगेंद्र चौधरी, बबलू पांडेय, मृणाल चौबे, अभय गोलू, अरुण उपाध्याय, प्रेमन गिरि, संजय राय, अनिल उपाध्याय, विजय त्रिपाठी, मनोज सिंह, रितेश, भोलू, अभय पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version