राज्य में चल रही है तानाशाही सरकार : डॉ प्रकाश

बोकारो : झारखंड विकास मोर्चा का ‘हल्ला बोल पोल खोल’ कार्यक्रम सोमवार को करहरिया, राधानगर व चैनपुर में हुआ. नेतृत्व कर रहे कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश सिंह ने कहा कि राज्य में तानाशाही सरकार चल रही है. सरकार तो रघुवर दास चला रहे हैं, लेकिन रिमोट अमित शाह के पास है. ये उद्योगपतियों के शुभचिंतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 4:44 AM
बोकारो : झारखंड विकास मोर्चा का ‘हल्ला बोल पोल खोल’ कार्यक्रम सोमवार को करहरिया, राधानगर व चैनपुर में हुआ. नेतृत्व कर रहे कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश सिंह ने कहा कि राज्य में तानाशाही सरकार चल रही है. सरकार तो रघुवर दास चला रहे हैं, लेकिन रिमोट अमित शाह के पास है. ये उद्योगपतियों के शुभचिंतक हैं.
आम लोगों की समस्याओं से श्री शाह को कोई मतलब नहीं है. भाजपा द्वारा झाविमो के छह विधायकों को मंत्री व बोर्ड निगम में पद का प्रलोभन देकर भाजपा में शामिल किया गया. जिस प्रदेश में पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को चार साल से न्याय नहीं मिल पा रहा है, वहां आम आदमी को न्याय मिलना भगवान भरोसे ही है. विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग पर सरकार कतरा रही है.
मौके पर रामलाल सोरेन, नागेश्वर कपरदार, त्रिलोचन सिंह, चंदन दत्ता, अनिल दास, रंजित सिंह, रीता देवी, दारा सिंह, शंकर मुंडा, कुणाल सिंह, दिलीप बाउरी, मइउद्दीन अंसारी, तुलसी दास, सिराजउद्दीन अंसारी, राहुल बाउरी सहित तीनों गांवों के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version