गैंगरेप में तीन को 20 वर्ष की सजा

बोकारो : स्थानीय न्यायालय के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम रंजीत कुमार की अदालत ने सोलह वर्षीय लड़की से गैंगरेप के मामले में तीन युवकों को बीस वर्ष सश्रम कारावास की सजा दी है. सजा पाये युवकों में सेक्टर 12 के बारी को-आॅपरेटिव मोड़ निवासी चंदन कुमार, बीएसएल एलएच मोड़ झोपड़ी निवासी छोटे व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 6:56 AM
बोकारो : स्थानीय न्यायालय के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम रंजीत कुमार की अदालत ने सोलह वर्षीय लड़की से गैंगरेप के मामले में तीन युवकों को बीस वर्ष सश्रम कारावास की सजा दी है. सजा पाये युवकों में सेक्टर 12 के बारी को-आॅपरेटिव मोड़ निवासी चंदन कुमार, बीएसएल एलएच मोड़ झोपड़ी निवासी छोटे व सेक्टर 12 के मनमोहन को-ऑपरेटिव निवासी अमित कुमार शामिल हैं.
मुजरिमों को दस हजार रुपये जुर्माना की सजा भी दी गयी है. जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास होगा. जुर्माना की राशि पीड़िता को दी जायेगी. न्यायाधीश ने मुजरिमों को सजा सुनाते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार को पीड़िता को मुआवजा दिलाने का आदेश दिया है. सरकार की तरफ से इस मामले में विशेष लोक अभियोजक संजय कुमार झा ने पीड़िता का पक्ष रखा. न्यायालय में यह मामला पोक्सो कांड संख्या 30/16 व सेक्टर 12 थाना कांड संख्या 29/16 के तहत चल रहा है.
दूध लाने घर से निकली तो अपहरण किया
किशोरी के मोबाइल पर आठ अप्रैल 2016 को एक युवक ने फोन कर उससे मिलने की इच्छा जतायी. किशोरी ने फोन करने वाले युवक को डांट कर मिलने से इंकार कर दिया. उसी दिन शाम साढ़े सात बजे किशोरी की माता ने उसे दूध लाने के लिए घर से बाहर भेजा. रास्ते में अमित और चंदन बाइक लेकर खड़े दिखे. दोनों ने लड़की को जबरन बाइक पर बैठा लिया और उसे बारी को-आॅपरेटिव कॉलोनी स्थित शारदा अस्पताल के पीछे ले गये.
दुष्कर्म के बाद बनायी अश्लील तसवीर
शारदा अस्पताल के पीछे पहले से एक अन्य युवक छोटे मौजूद था. अमित और छोटे ने किशोरी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. दुष्कर्म का विरोध करने पर किशोरी के साथ चंदन ने काफी मारपीट भी की थी. घटना के दौरान चंदन ने किशोरी की अश्लील फोटो मोबाइल से बना ली. लगभग दो घंटे के बाद किशोरी युवकों के चंगुल से छूटकर बदहवास हालत में अपने घर आयी. किशोरी का इलाज कराने के बाद परिजनों ने यह मामला दूसरे दिन स्थानीय सेक्टर 12 थाना में दर्ज कराया.

Next Article

Exit mobile version