बिजली कटौती ने छीना सेक्टरवासियों का चैन
एक माह के बाद भी सामान्य नहीं हुई बिजली की आपूर्ति बोकारो : बोकारो के सेक्टरों में बिजली की अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. एक तो उमस भरी गर्मी ऊपर से बिजली की कटौती. जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक माह से अधिक दिनों से समस्या बरकरार है. लेकिन सेक्टरों में […]
एक माह के बाद भी सामान्य नहीं हुई बिजली की आपूर्ति
बोकारो : बोकारो के सेक्टरों में बिजली की अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. एक तो उमस भरी गर्मी ऊपर से बिजली की कटौती. जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक माह से अधिक दिनों से समस्या बरकरार है.
लेकिन सेक्टरों में बिजली व्यवस्था अबतक दुरुस्त नहीं हो पायी. बिजली की स्थिति सामान्य नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को भी सभी सेक्टरों में दिन व रात में बिजली का आनाजाना लगा रहा. विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है. ड्यूटी कर घर वापस आने के बाद लोगों को आराम नहीं मिल रहा है.
बिजली नहीं रहने से रतजगा करने का विवश : गर्मी के बीच रातभर बिजली की आंखमिचौनी से परेशान लोग रतजगा करने पर विवश हैं. घर हो या बाहर हर जगह लोग परेशान हैं. जिसका प्रतिकूल प्रभाव लोगों की दिनचर्या पर पड़ने लगा है. यही नहीं घर में रखे इनवर्टर भी जवाब देने लगे हैं. बिजली के अभाव में पंखा, कूलर व एसी शो-पीस बन गये है.