नहीं शिफ्ट हुआ उपस्वास्थ्य केंद्र

बोकारो: बार-बार प्रयास के बाद भी खैराचातर उप स्वास्थ्य केंद्र नये भवन में शिफ्ट नहीं हो पा रहा है. इसका विरोध ग्रामीण लगातार कर रहे हैं. बुधवार को भी ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण कसमार के एमओ आइसी (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी) डॉ नवाब को पीछे पटना पड़ा. ... ग्रामीणों का आरोप है कि खैराचातर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 11:06 AM

बोकारो: बार-बार प्रयास के बाद भी खैराचातर उप स्वास्थ्य केंद्र नये भवन में शिफ्ट नहीं हो पा रहा है. इसका विरोध ग्रामीण लगातार कर रहे हैं. बुधवार को भी ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण कसमार के एमओ आइसी (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी) डॉ नवाब को पीछे पटना पड़ा.

ग्रामीणों का आरोप है कि खैराचातर उप स्वास्थ्य केंद्र घनी आबादी के बीच है. अभी सिंहपुर पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो नया भवन (अस्पताल) बनाया गया है. वह सुनसान स्थल के साथ-साथ कब्रिस्तान के समीप बनाया गया है. जहां पहुंचने में ग्रामीण सक्षम नहीं है.

मौके पर सुनील कुमार कपरदार, शिवराम अड्डी, मनीलाल अड्डी, लोकेश कुमार, राजेश कुमार राय, भोला कपरदार, प्रशांत कुमार, राजेश प्रसाद महतो, संजय कुमार महतो, राजेंद्र मुमरू, अमित कुमार, सुधीर महतो, एस सिंह, बीरबल कपरदार, संतोष, दिनेश, रोहन, प्रदीप, छुटू ठाकुर, बालेश्वर सिंह, राकेश गोस्वामी, अखिलेश्वर प्रसाद, कैलाश प्रसाद, सुनील महतो, अशोक, विनोद महतो, सदानंद, गुप्तेश्वर महतो, लखीराम मरांडी, शानु मरांडी, कालीचरण मरांडी, सरजू ठाकुर, गणोश मांझी, अरुण कुमार महतो, सुरेश कुमार महतो, गुहीराम महतो, जितेंद्र महतो, महेंद्र जायसवाल, देवेंद्र महतो, राजेंद्र प्रसाद, धीरेन राय, आनंद दत, प्रदीप मोदक, फूलचंद, उमेश महतो, बिगन मांझी, रंजीत कुमार मुमरू, सुरेंद्र, प्रकाश, रामविलास, महेंद्र कपूर, कार्तिक आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि खैराचातर उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित रहे. इसके लिए एसडीओ तेनुघाट से ग्रामीणों की वार्ता हुई है. ग्रामीणों को एसडीओ ने आश्वासन दिया था कि जनहित में जो सही है वही किया जायेगा. इसके बाद भी बुधवार को डॉ नवाब ने अस्पताल को नये भवन में शिफ्ट करने का प्रयास किया. इसके पूर्व भी एमओ आइसी डॉ अनिल कुमार ने अस्पताल को नये भवन में ले जाने का प्रयास किया था. ग्रामीणों के विरोध के बाद उन्हें भी पीछे हटना पड़ा था.