17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महंगाई व भ्रष्टाचार में आयेगी कमी : राजेश

बोकारो: यूपीए-2 की सरकार के घोटालों को नरेंद्र मोदी सरकार उजागर करेगी. जिस तरह नरेंद्र मोदी की मिशन 272 प्लस को सफलता मिली है, उसी तरह देश में महंगाई व भ्रष्टाचार पर काबू पाने में सफलता मिलेगी. यह बातें भाजपा विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक राजेश कुमार सिंह ने कही. वह गुरुवार को सर्किट […]

बोकारो: यूपीए-2 की सरकार के घोटालों को नरेंद्र मोदी सरकार उजागर करेगी. जिस तरह नरेंद्र मोदी की मिशन 272 प्लस को सफलता मिली है, उसी तरह देश में महंगाई व भ्रष्टाचार पर काबू पाने में सफलता मिलेगी.

यह बातें भाजपा विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक राजेश कुमार सिंह ने कही. वह गुरुवार को सर्किट हाउस सेक्टर वन में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. कहा : कांग्रेस सरकार से भारत की जनता प्रताड़ित थी. इसलिए कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. भाजपा सरकार जो भी कानून बनायेगी, वह जनता के पक्ष में होगा. कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल नेतृत्व व कर्मठता से काला धन भारत में लाने में सफलता मिलेगी. इसके लिए सीआरटी का गठन किया गया है. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित लाल सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शंकर रजक, जिला उपाध्यक्ष संजय त्यागी, तरुण, बजरंगी, घनश्याम सिंह, राजीव कंठ, अधिवक्ता पीसी अग्रवाल उपस्थित थे.

भाजपाइयों ने दी नमो को बधाई : इससे पूर्व भाजपा विधि प्रकोष्ठ की बैठक अग्रसेन भवन सेक्टर वन में हुई. अध्यक्षता प्रेम चंद्र अग्रवाल ने की. विधि प्रकोष्ठ के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गठन पर हर्ष व्यक्त किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी, तथा उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान राष्ट्रीय सह संयोजक राजेश कुमार सिंह शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन रोहित लाल सिंह ने किया. मौके पर संजीव कुमार, कृष्ण कुमार पोद्दार, राजीव मालवीय, विकास पाठक, प्रवीण कुमार, उषा श्रीवास्तव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel