घर में घुस कर सिंदूर डालने के आरोप में तीन गिरफ्तार
बोकारो : सेक्टर एक सी के कार्तिक नगर में दो परिवारों के बीच विवाद हो गया. दोनों ओर से स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है. एक पक्ष की एक महिला ने मामला दर्ज कराते कहा कि वह शाम साढ़े पांच बजे घर में अकेली थी. इसी दौरान बुन्ना कालिंदी, जुनेश कालिंदी व नन्हे […]
बोकारो : सेक्टर एक सी के कार्तिक नगर में दो परिवारों के बीच विवाद हो गया. दोनों ओर से स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है. एक पक्ष की एक महिला ने मामला दर्ज कराते कहा कि वह शाम साढ़े पांच बजे घर में अकेली थी. इसी दौरान बुन्ना कालिंदी, जुनेश कालिंदी व नन्हे कालिंदी आये और उसका हाथ पकड़ कर सिर में जबरन सिंदूर डाल दिया.
उसने शोर मचाया तो सभी भाग गये. दूसरे पक्ष की भी एक महिला ने मामला दर्ज कराते हुए कहा कि राजा कालिंदी शाम के समय उसके घर में घुस गया और छेड़खानी की. विरोध करने पर उसने सिर में सिंदूर डाल दिया और भाग गया. बीएस सिटी थाना पुलिस ने बुन्ना कालिंदी, जुनेश कालिंदी व राजा कालिंदी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.