गोमिया : गोमिया- धनवाद रेल मंडल अंतर्गत गोमिया रेलवे स्टेशन मे बीती रात लगभग दस बजे बरकाकाना रेलवे स्टेशन की ओर से गोमो की ओर जा रहे कोयला लदी एक माल गाड़ी की चक्का जाम हो गया. चक्का जाम होने के बाद बेरिंग जल गया जिससे चक्का घिसने लगा इसके चिंगारी निकल रह थी.
गोमिया रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर और वहां काम कर रहे कर्मचारी ने तुरंत ड्राइवर को इसकी सूचना दी.चालक को भी बोगी जाम चलने का अंदाजा हुआ और उसने गाड़ी रोक दी. जाम चक्के से चिंगारी निकल रही थी अगर समय पर इसे नहीं रोका जाता था बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. गाड़ी में कोयले लदे थे अगर आग फैल जाती तो इस पर काबू पाना मुश्किल होता.
खराब बोगी को अलग कर माल गाड़ी अपने गंतब़्य स्थान की ओर रात में ही रवाना हो गयी.घटना की सूचना गोमो आरटी को दी गयी सूचना मिलते ही सुबह कर्मचारी पहुंचे और जाम चक्के को ठीक कर दिया. ड्राइवर और कर्मचारियोंम की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया.