profilePicture

कार्रवाई में ढिलाई तो आइएमए चास करेगा आंदोलन : डॉ रणधीर सिंह

बोकारो : चास स्थित प्रूडेंट अस्पताल में मंगलवार की रात तोड़-फोड़ व दुर्व्यवहार की घटना पर आइएमए चास ने नाराजगी जतायी है. देर रात को आइएमए चास की बैठक प्रूडेंट अस्पताल में हुई. अध्यक्षता डॉ रणधीर कुमार सिंह व संचालन डॉ निरंजन कुमार ने किया. डॉ सिंह ने कहा : आइएमए लगातार मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 7:30 AM
बोकारो : चास स्थित प्रूडेंट अस्पताल में मंगलवार की रात तोड़-फोड़ व दुर्व्यवहार की घटना पर आइएमए चास ने नाराजगी जतायी है. देर रात को आइएमए चास की बैठक प्रूडेंट अस्पताल में हुई. अध्यक्षता डॉ रणधीर कुमार सिंह व संचालन डॉ निरंजन कुमार ने किया. डॉ सिंह ने कहा : आइएमए लगातार मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहा है. इसके बाद भी सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है. मंगलवार की रात की घटना निंदनीय है.
घटना में शामिल सभी आरोपी युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. अब कार्रवाई में किसी तरह की ढिलाई की गयी, तो आइएमए चास आंदोलन करेगा. चिकित्सकों के मान-सम्मान से खिलवाड़ किसी भी हाल में हमें मंजूर नहीं है.
डीसी से जल्द मिलेगा आइएमए चास का प्रतिनिधि मंडल : कहा : अस्पताल में इलाज के बाद पैसा मांगना भी गुनाह हो गया है. ऐसे में अस्पताल का संचालन कैसे किया जा सकता है. ऐसी घटनाओं से आमलोगों को भी इलाज में परेशानी हो रही है. सामाजिक स्तर पर ऐसी हरकत का विरोध किया जाना चाहिए.
चिकित्सकों के साथ लगातार हो रही घटना को लेकर आइएमए चास का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल से मिलेगा. डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा जायेगा. मौके पर डॉ अंबरिश सोनी, डॉ निरंजन कुमार, डॉ संगीत कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ बीके पंकज, डॉ अनु प्रिया, डॉ मीता सिन्हा, डॉ जाहिद अली सिद्दीकी, डॉ अवनिश श्रीवास्तव सहित आइएमए चास के सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version