बोकारो : सेक्टर 12 : मां को जख्मी करने वाला पुत्र जेल गया
बोकारो : परिवारिक विवाद को लेकर सेक्टर 12 बी, आवास संख्या 2016 निवासी शिवजी झा ने रड से हमला कर अपनी मां का सिर जख्मी कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर शिवजी झा को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. घटना की प्राथमिकी शिवजी झा की भाभी दीपमाला झा ने […]
बोकारो : परिवारिक विवाद को लेकर सेक्टर 12 बी, आवास संख्या 2016 निवासी शिवजी झा ने रड से हमला कर अपनी मां का सिर जख्मी कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर शिवजी झा को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. घटना की प्राथमिकी शिवजी झा की भाभी दीपमाला झा ने स्थानीय थाना में दर्ज करायी है.
दीपमाला झा के अनुसार, परिवारिक विवाद में देवर शिवजी झा आक्रोशित होकर सूचिका का गला दबाने का प्रयास कर रहा था. बीच-बचाव करने जब सूचिका के पति आये तो अभियुक्त उनके साथ मारपीट करने लगा. इसी दौरान अभियुक्त की माता भी आकर झगड़ा छुड़ाने लगी. अचानक अभियुक्त शिवजी झा रड लेकर आया और अपनी मां के सिर पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आस-पड़ोस के लोगों के सहयोग से मां को बीजीएच में भरती कराया गया है.