वेज रिवीजन पर अफोर्डिबिलिटी क्लॉज एक साजिश : महागठबंधन
बोकारो : वेज रिवीजन कराने की मांग को लेकर नन एनजेसीएस यूनियन महागठबंधन के बैनर तले शनिवार को बीएसएल के स्थायी व ठेका मजदूरों ने गांधी चौक -सेक्टर 04 में धरना दिया गया. मौके पर महागठबंधन के मुख्य संयोजक बीके चौधरी, संयोजक देव दीप सिंह दिवाकर, साधु शरण गोप, डीसी गोहाई, प्रेम कुमार , एम […]
बोकारो : वेज रिवीजन कराने की मांग को लेकर नन एनजेसीएस यूनियन महागठबंधन के बैनर तले शनिवार को बीएसएल के स्थायी व ठेका मजदूरों ने गांधी चौक -सेक्टर 04 में धरना दिया गया. मौके पर महागठबंधन के मुख्य संयोजक बीके चौधरी, संयोजक देव दीप सिंह दिवाकर, साधु शरण गोप, डीसी गोहाई, प्रेम कुमार , एम तिवारी, संदीप कुमार ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा : वेज रिवीजन पर अफोर्डबिलिटी क्लॉज एक साजिश के तहत सेल प्रबंधन ने केंद्र सरकार की सह पर लगाया है.
इसमें एनजेसीएस के पांचों यूनियनों का मौन समर्थन है. इसके खिलाफ मजदूरों में गुस्सा है. वक्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा श्रम कानून में संशोधन कर 50 से कम मजदूर रखने वाले नियोक्ता को श्रम कानून से मुक्ति को, गैर संवैधानिक बताया. वक्ताओं ने प्रबंधन पर कानून नहीं मानने का आरोप लगाया. कहा : कोर्ट ने ठेका मजदूरों को स्थायी करने व डिप्लोमा धारी मजदूरों को जूनियर इंजीनियर पदनाम देने को कहा है. इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है. शंकर कुमार, आरबी चौधरी, केके मंडल, सीकेएस मुंडा, एसके सिंह, शंभु कुमार, जमाल अंसारी, प्रदीप कुमार, जेआर गोप, चंडी गोप, आरके यादव, सोनू साहू आदि उपस्थित थे.