पोस्टरिंग करते नक्सली समर्थक हुआ गिरफ्तार
बोकारो : बोकारो पुलिस ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र पेक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में छापेमारी कर उग्रवादियों का पोस्टर चिपकाने वाले एक उग्रवादी समर्थक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी समर्थक पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रानीकुरहा निवासी इशाक अंसारी (32 वर्ष ) है. पुलिस को देख कर मौके से एक अन्य उग्रवादी समर्थक […]
बोकारो : बोकारो पुलिस ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र पेक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में छापेमारी कर उग्रवादियों का पोस्टर चिपकाने वाले एक उग्रवादी समर्थक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी समर्थक पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रानीकुरहा निवासी इशाक अंसारी (32 वर्ष ) है. पुलिस को देख कर मौके से एक अन्य उग्रवादी समर्थक बाइक से कूदकर जंगल झाड़ी का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल हो गया.
उग्रवादियों का पर्चा और बैनर बरामद : गिरफ्तार नक्सली समर्थक के पास से एक झोला में केन में रखा हुआ कागज साटने वाला गोंद, उग्रवादी पर्चा, बैनर व बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का एक बाइक बरामद किया गया है. नक्सली समर्थक इशाक अंसारी की एसपी कार्तिक एस ने कैंप 2 स्थित अपने कार्यालय कक्ष में रविवार की रात पत्रकारों को इसकी जानकारी दी.
एसपी कार्तिक एस ने कैंप 2 स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बताया : पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के सदस्य जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में विगत 28 जुलाई से तीन अगस्त शहीद सप्ताह मना रहे हैं.
शहीद सप्ताह मनाने के लिए उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर संतोष महतो, रणविजय महतो एवं अविनाश हेंब्रम के साथ 10-15 सदस्य पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में बैठक कर रहे हैं. उग्रवादियों का दस्ता सरकार के विरोध में प्रचार-प्रसार कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
सूचना पर शनिवार की त्वरित कार्रवाई : सूचना मिलते ही एसपी ने शनिवार की रात नारायणपुर थाना प्रभारी शिवलाल टूडू, जमादार उज्ज्वल कुमार व जैप चार के सशस्त्र बल को उग्रवादियों के विरोध में छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उग्रवादियों का दो आदमी क्षेत्र में बाइक से घूम कर पर्चा और बैनर लगा रहा है.
पुलिस अभी गस्ती में ही थी कि पेंक की तरफ से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति तेजी से आ रहे थे. रोकने का इशारा करने पर एक व्यक्ति बाइक से कूदकर जंगली क्षेत्र होते हुए भाग खड़ा हुआ. बाइक चलाने वाले उग्रवादी समर्थक इशाक अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उग्रवादियों का सामान जब्त किया है. एसपी ने बताया जोनल कमांडर संतोष महतो और रणविजय महतो पर सरकार ने 15 लाख का इनाम रखा है. अविनाश हेंब्रम पर 10 लाख का इनाम घोषित है.