जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र में बाराडीह मोड़ के पास मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में पत्रकार 50 वर्षीय राजेश उपाध्याय (पिता स्व सारंधर उपाध्याय) की मौत हो गयी. वह रांची में एक दैनिक अखबार के पत्रकार थे. इससे पहले चाईबासा में भी पत्रकारिता की है. मूल रूप से बिहार के आरा के रहने वाले थे. अभी परिवार के साथ रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के निवारनपुर में रहते थे.
राजेश अपनी बाइक से रांची से बोकारो आ रहे थे. इसी दौरान ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एसयूवी (डब्ल्यूबी 02 जेड 2089) से जोरदार टक्कर हो गयी. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि राजेश मंगलवार की सुबह रांची से धनबाद के लिए निकले थे.
उसने बड़े बहनोई विनोद उपाध्याय ने बताया कि राजेश की तीनों बहनें बोकारो में रहती हैं. अपनी बड़ी बहन को उन्होंने खाना बना कर रखने को कहा था. यहां से खाना खा कर धनबाद कोर्ट जाने वाले थे. राजेश और उनकी पत्नी के बीच तलाक का मामला धनबाद कोर्ट में चल रहा है.
दो भाइयों में राजेश छोटे थे. बड़े भाई बिलासपुर के जीएम हैं, जो मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे थे. इसलिए राजेश के परिवार के सभी लोग बिलासपुर गये हुए हैं.