बोकारो : अभी तक बोकारो जिला में माॅनसून पूरी रफ्तार नहीं पकड़े हुए है. इस कारण धान की बुआई पर असर हुआ है. किसानों की समस्या को देखते हुए विभाग ने कमर कस ली है. 25 चयनित आकांक्षा गांव में विभाग की ओर से पंप सेट का वितरण किया जायेगा. गांव का चयन कृषि कल्याण अभियान के तहत किया गया है. किसानों को पंप सेट के लिए तय कीमत का मात्र 10 प्रतिशत हिस्सा देना होगा. शेष सभी पैसा सरकार सब्सिडी के रूप में देगी.
इन गांवों के किसान को मिलेगा पंप सेट : गांव का चयन किसान व खेती की स्थिति के अनुसार किया गया है. सिंचाई उपलब्धता से लेकर यातायात प्रबंधन को भी ध्यान में रखा गया है. बालमारा व मानपुर – नावाडीह प्रखंड. शिवबाबुडीह, पर्वतपुर, आसनसोल, नयावन व कालिकापुर – चंदनकियारी प्रखंड. तुघरी, तियारा, ब्राह्मण द्वारिका, आमडीहा, सरदाहा, धर्मपुर – चास प्रखंड. बरमसिया, गोपालपुर, तिलिया व गोपीनाथपुर – जरीडीह प्रखंड. कटवारी व तिलैया – गोमिया प्रखंड. रटारी व खालचो – चंद्रपुरा प्रखंड. लुकुबाद – बेरमो प्रखंड. सदमाकुर्द, मुरूदारी व चटीगरा – पेटरवार प्रखंड में पंप सेट का वितरण होगा.
किसानों की आय बढ़ाना लक्ष्य : किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कृषि कल्याण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत किसानों के बीच सोयाबीन का बीज, फलदार पौधा समेत जरूरी संसाधन मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही वैकल्पिक खेती से भी किसानों को जोड़ने की कोशिश हो रही है. कृषि विभाग के उप परियोजना निदेशक ने बताया : 15 अगस्त तक अभियान चलाया जायेगा. इसी क्रम में पंप सेट का वितरण किया जा रहा है.
