तंबाकू किसी भी रूप में खतरनाक
बोकारो : तंबाकू का इस्तेमाल किसी भी रूप में करना खतरनाक है. यह हाइपरटेंशन के बाद मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है़. धूम्रपान से हर साल पूरे विश्व में लगभग 60 लाख लोगों की मौत होती है़. लगभग छह लाख लोग ऐसे हैं, जिनकी मौत खुद धूम्रपान करने से नहीं, बल्कि धूम्रपान करने वालों […]
बोकारो : तंबाकू का इस्तेमाल किसी भी रूप में करना खतरनाक है. यह हाइपरटेंशन के बाद मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है़. धूम्रपान से हर साल पूरे विश्व में लगभग 60 लाख लोगों की मौत होती है़. लगभग छह लाख लोग ऐसे हैं, जिनकी मौत खुद धूम्रपान करने से नहीं, बल्कि धूम्रपान करने वालों द्वारा छोड़े गये धुएं की चपेट में आने से होती है़. यह बातें विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय में शनिवार को कही. वह विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह ने कहा : धूम्रपान पर अंकुश नहीं लगा, तो इससे वर्ष 2030 तक करोड़ों लोगों की मौत हो जायेगी. इसके इस्तेमाल से कैंसर जैसी जान लेवा बीमारी के अलावा सांस की तकलीफ और हृदय रोग भी होता है. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी उमाशंकर सिंह, जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी, सीएस डॉ एसबीपी सिंह, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीएमओ एके पोद्दार समेत स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका व सहिया मौजूद थीं.
विश्व तंबाकू दिवस पर रैली आज : विश्व तंबाकू दिवस पर राष्ट्रीय युवा चेतना व उत्थान समिति की ओर से एक जून को तंबाकू निषेध रैली निकाली जायेगी. यह जानकारी समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष आशा देवी ने दी.