चास : सावन की दूसरी सोमवारी को चास व आसपास के क्षेत्र स्थित शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. चेकपोस्ट, जोधाडीह मोड़, मेनरोड स्थित बूढ़ाबाबा मंदिर, धनबाद रोड स्थित भूतनाथ मंदिर सहित चास प्रखंड स्थित शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की.
मंदिरों में ऊं नम: शिवाय, हर-हर महादेव का उद्घोष गुंजायमान होता रहा. कई निवास स्थलों एवं मंदिरों में कीर्तन, भजन, बाबा भोले का जागरण व शिव चर्चा का आयोजन किया गया. कई मंदिरों व निवास स्थलों पर रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया.