हर-हर महादेव से शिवालय हुए गुंजायमान

चास : सावन की दूसरी सोमवारी को चास व आसपास के क्षेत्र स्थित शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. चेकपोस्ट, जोधाडीह मोड़, मेनरोड स्थित बूढ़ाबाबा मंदिर, धनबाद रोड स्थित भूतनाथ मंदिर सहित चास प्रखंड स्थित शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. मंदिरों में ऊं नम: शिवाय, हर-हर महादेव का उद‍्घोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
चास : सावन की दूसरी सोमवारी को चास व आसपास के क्षेत्र स्थित शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. चेकपोस्ट, जोधाडीह मोड़, मेनरोड स्थित बूढ़ाबाबा मंदिर, धनबाद रोड स्थित भूतनाथ मंदिर सहित चास प्रखंड स्थित शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की.
मंदिरों में ऊं नम: शिवाय, हर-हर महादेव का उद‍्घोष गुंजायमान होता रहा. कई निवास स्थलों एवं मंदिरों में कीर्तन, भजन, बाबा भोले का जागरण व शिव चर्चा का आयोजन किया गया. कई मंदिरों व निवास स्थलों पर रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >