बोकारो : बालीडीह की 16 वर्षीया किशोरी के साथ गैंग रेप के मामले में पुलिस ने छह अारोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. इसमें मखदुमपुर निवासी मो. फजल खान, मो. अकबर परवेज, मो. साजिद, मो. गुल बहार खान, मो. राशीद मल्लिक व मिल्लत नगर निवासी मो. शहजादा आलम उर्फ पप्पू शामिल हैं.
सभी अारोपियों की उम्र 19- 20 वर्ष के बीच है. घटना तीन अगस्त की शाम साढ़े सात बजे की है. किशोरी ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही थी. बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मखदुमपुर, मिल्लत नगर में कब्रिस्तान के पास आरोपियों ने उसे पीछे से पकड़ लिया और पास के एक पुराने अर्द्धनिर्मित आवास में ले जाकर रेप किया
एक आरोपी ने मोबाइल से उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया था. आरोपियों के भाग जाने के बाद किशोरी अपने घर पहुंची. अगले दिन घटना की जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद थाना में मामला दर्ज कराया गया था. पीड़िता ने न्यायालय में दिये बयान में आरोपियों द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार करने का भी आरोप लगाया है.
पांच युवकों ने किया था रेप
इधर, गिरफ्तार मो. राशीद मल्लिक ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि तीन अगस्त की शाम को वह गैस लाने मिल्लत नगर अकेले जा रहा था. कब्रिस्तान के पास किशोरी मिली तो उसे रोककर उसने बात करने की इच्छा जतायी. किशोरी तैयार हो गयी तो वह उसे लेकर पास के कब्रिस्तान में चला गया और अवैध संबंध बनाने का प्रयास करने लगा.
इसी दौरान मुहल्ले के पांच युवक पहुंच गये. उसका (मो. राशीद का) चचेरा भाई अकबर भी साथ था. सभी ने गाली-गलौज व मारपीट कर उसे अर्द्धनिर्मित कमरे से बाहर कर दिया और सभी ने बारी-बारी से किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. वह अपने भाई मो. आबिद को बुला कर स्कूटी से चला गया था. वह मुंबई में रहता है. डर के कारण उसने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी थी.