डाबर का नकली तेल बनाने वाले पर मामला दर्ज
बोकारो : डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारी चंद्रेश्वर सिंह ने बुधवार को स्थानीय बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में दुंदीबाद के सरदार मोहल्ला निवासी धर्मेंद्र चौरसिया को अभियुक्त बनाया गया है. डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय बीएस सिटी थाना पुलिस के साथ […]
बोकारो : डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारी चंद्रेश्वर सिंह ने बुधवार को स्थानीय बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में दुंदीबाद के सरदार मोहल्ला निवासी धर्मेंद्र चौरसिया को अभियुक्त बनाया गया है. डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय बीएस सिटी थाना पुलिस के साथ धर्मेंद्र के आवास दुकान में मंगलवार को छापेमारी की.
इस दौरान डाबर कंपनी का नकली 500 पीस शीशी तेल बरामद किया गया. डाबर कंपनी का एक बंडल नकली रैपर भी बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान धर्मेंद्र मौके पर मौजूद नहीं था. डाबर कंपनी के पदाधिकारी के अनुसार, अभियुक्त द्वारा कंपनी का नकली सामान बनाकर कंपनी की छवि खराब की जा रही है और कंपनी के राजस्व को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. नकली डाबर तेल का इस्तेमाल करना आम लोगों के लिए खतरनाक भी हो सकता है. पुलिस मामला दर्ज कर धर्मेंद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.