बोकारो : सेक्टर 4 थाना इलाके के सर्कस मैदान के पास शुक्रवार को दिव्यांग से पैसा छीनने व मोबाइल चोरी करने के मामले में दो को भीड़ ने पकड़ कर जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल दोनों को भीड़ से बचाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. पकड़े जाने वालों में अजय पासी व एक नाबालिग शामिल है. जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार हटिया मोड़ का रहने वाला गुलाम अंसारी भीख मांगकर अपनी जीविका चलाता है.
वह सर्कस मैदान से होकर वह जा रहा था. इसी क्रम में एक बच्ची ने दिव्यांग की शर्ट की जेब से लगभग 12 सौ रुपया निकाल लिया व पास में खड़े अपने भाई को पैसा दे दिया. ह्वील चेयर से जा रहे गुलाम ने शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. मामले की जानकारी मिलने पर लोगों ने अजय पासी को पकड़कर जमकर पीटा. इसी बीच पास में ही उसी झोपड़पट्टी का रहने वाला एक नाबालिग ने पास के दुकानदार का मोबाइल चुरा लिया. लोगों ने उसे भी पकड़कर पीटा.
नाबालिग को पिटाई से बचाने पहुंची उसकी मां राधा देवी के साथ भी भीड़ में शामिल लोगों ने मारपीट की. आसपास के लोगों का कहना है कि झोंपड़ी में रहने वाले कुछ परिवार के बच्चे छिनतई व चोरी की घटनाओ में संलिप्त हैं. सेक्टर 4 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर इंद्रासन चौधरी का कहना है कि जिसके साथ घटना हुई है. अगर वह थाने में शिकायत करते है, तो प्राथमिकी दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. खबर लिखे जाने तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.