17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदियों के घाटों से चिड़काधाम तक उमड़ा भक्तों का सैलाब, गूंजा ”बोल बम”

चास : सावन की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए रविवार को चास, बोकारो व चंदनकियारी से हजारों कांवरिये चिड़काधाम रवाना हुए. दामोदर, गरगा व नदियों में कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. विधि-विधान से जल उठाने के बाद अधिकतर कांवरिये पैदल चिड़काधाम रवाना हुए. इस दौरान भोले बाबा के नारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा. […]

चास : सावन की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए रविवार को चास, बोकारो व चंदनकियारी से हजारों कांवरिये चिड़काधाम रवाना हुए. दामोदर, गरगा व नदियों में कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. विधि-विधान से जल उठाने के बाद अधिकतर कांवरिये पैदल चिड़काधाम रवाना हुए. इस दौरान भोले बाबा के नारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा.
गुटखा गैंग की ओर से गरगा नदी घाट से 281 कांवरियों को रवाना किया गया. सभी कांवरिये सफेद पैंट, टी शर्ट व लाल गमछे में थे. सभी को छाता भी दिया गया. कांवरियों को चास एसडीएम सतीश चंद्रा, एसडीपीओ महेश कुमार सिंह, बोकारो विधायक की पत्नी नीना नारायण, पार्षद नरेश प्रसाद, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मनोज चौधरी, केएम मेमोरियल के निदेशक डॉ विकास पांडेय आदि ने रवाना किया. गुटखा गैंग अध्यक्ष संतोष बरनवाल ने अतिथियों काे गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इधर, बोकारो सेक्टर-तीन से कांवरियों का दल चिड़काधाम के लिए रवाना हुआ. इन्हें जेवीएम के केंद्रीय सदस्य डॉ प्रकाश ने रवाना किया.
चंदनकियारी. चंदनकियारी प्रखंड के भी हजारों श्रद्धालु दामोदर नदी से जल उठाकर चिड़का धाम रवाना हुए. कांवरियों की सेवा के लिए दामोदर नदी से लेकर प्रखंड के अंतिम छोर मुर्गातर तक विभिन्न राजनीतिक दलों व संस्थाओं की ओर से शिविर लगाये गये.
पिंड्राजोरा. भाजयुमो पिंड्राजोरा मंडल अध्यक्ष अशोक माहथा और पिंड्राजोरा युवा मंडल अध्यक्ष राजाराम सिंह ने रविवार को चास कॉलेज चास के पास से 351 कांविरयों को चिड़का धाम रवाना किया. मौके पर रमेश चंद्र सिंह, पवन सिंह, विपिन प्रमाणिक, मिथिलेश शरण, लोचन पंडित आदि मौजूद थे.
प्रदीप रजवार, फेकन सिंह, मंथन प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.
जगह-जगह लगाये गये कांवरिया सेवा शिविर
भारतीय वैश्य महासभा की ओर रविवार को कांवरियों की सेवा के लिए शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन चास प्रखंड प्रमुख सरिता देवी ने किया. शिविर में कांवरियों के लिए हलवा, चाय, बिस्कुट, दवा, पानी का प्रबंध किया गया. मौके पर सुनील चरण पहाड़ी, शंकर कुमार गुप्ता, नारायण साव, विवेक जायसवाल, मनोज साव, सुभाष भारती आदि मौजूद थे. कुर्रा मोड़ में टाइगर ग्रुप बोकारो की ओर से कांवरियाें के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय सदस्य अश्विनी कुमार ने 101 कांवरियों को टी-शर्ट दिया. जोधाडीह मोड़ में राजकुमार महतो के नेतृत्व में सेवा शिविर लगाया गया.
शिविर में कांवरियों को नाश्ता के अलावा स्वास्थ्य लाभ भी दिया गया. कांग्रेस की ओर से आइटीआइ मोड़ में शिविर लगा कर कांवरियों के बीच चाय, पानी व नाश्ता बांटा गया. जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी, जमील अख्तर, सुमन राय आदि कांवरियों की सेवा में लगे थे.
चास : डाक बम सेवा समिति की ओर से हरि मंडल मार्केट के पास सेवा शिविर लगाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव के अलावा संग्राम सिंह, रासनारायण सिंह, विहिप जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, गोपाल मुरारका, राजकिशोर पोद्दार, आर्यण सिंह, राणा कर्मकार, देव, राजू, अरूण, निरंजन, गौतम आदि मौजूद थे.
मंत्री अमर बाउरी भी पैदल यात्रा कर गयेे चिड़का धाम, रामदास बाबा से लिया आशीर्वाद
चंदनकियारी. भू-राजस्व मंत्री सह स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी रविवार को दामोदर नदी से जल उठा कर पैदल सैकड़ों समर्थकों के साथ चिड़का धाम रवाना हुए. झरना आश्रम के पास रामदास बाबा की ओर से लगाये गये बम सेवा शिविर में मंत्री ने बाबा का आशीर्वाद लिया. शिविर में बाबा ने स्वयं कांवरियों की सेवा की. मंत्री को भी शरबत पिलायी. इसके बाद सड़क किनारे कई जगह मंत्री का स्वागत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें