कम कोच के साथ चली हटिया पटना एक्सप्रेस, यात्रियों ने स्टेशन पर किया हंगामा
बालीडीह : बोकारो रेलवे स्टेशन से होकर रात सवा दस बजे गुजरने वाली हटिया-पटना एक्सप्रेस के यात्रियों ने शनिवार रात बोकारो स्टेशन पर खूब हंगामा किया. शनिवार को कोच संख्या एस नाइन के स्थान पर लगने वाले कोच एसइ वन को काट कर दिया गया. इसके बाद हटिया से करीब नौ बजे रात ट्रेन खुली. […]
बालीडीह : बोकारो रेलवे स्टेशन से होकर रात सवा दस बजे गुजरने वाली हटिया-पटना एक्सप्रेस के यात्रियों ने शनिवार रात बोकारो स्टेशन पर खूब हंगामा किया. शनिवार को कोच संख्या एस नाइन के स्थान पर लगने वाले कोच एसइ वन को काट कर दिया गया. इसके बाद हटिया से करीब नौ बजे रात ट्रेन खुली. ट्रेन देर रात करीब 12बजे बोकारो पहुंची. कंफर्म टिकट के साथ बोकारो से सफर के लिए इंतजार कर रहे यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर इस बात की जानकारी हुई. इसके बाद यात्रियों ने हो हंगामा शुरू कर दिया.
आठ यात्रियों को किया गया रिफंड : हंगामा सुन स्टेशन प्रबंधक, वाणिज्य निरीक्षक सहित अन्य रेल कर्मियाें ने यात्रियों को समझा बुझा कर शांत किया. कुछ यात्रियों को अन्य बोगियों में एडजस्ट किया गया. वहीं करीब 7-8 यात्रियों (काउंटर टिकट वाले) ने अपनी यात्रा कैंसल कर, रुपये रिफंड लिया. जानकारी के मुताबिक कुछ अन्य यात्रियों (ऑनलाइन टिकट वाले) ने भी अपने सफर को टाल दिया. जानकारी के अनुसार उक्त कोच के करीब 15 से ज्यादा यात्रियों ने अपना सफर रद्द कर दिया.
बोकारो रेलवे को कोच कटने की थी सूचना : स्टेशन प्रबंधक ए के हलदर ने बताया कि शनिवार रात हटिया से ट्रेन खुलते ही एक कोच कतिपय कारणों से हटाये जाने की सूचना मिल चुकी थी. लेकिन काफी देर से मिली सूचना के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी.