शिवालयों में गूंजा ॐ नम: शिवाय

चास : सावन की तीसरी सोमवारी पर चास व आसपास के मंदिरों में सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. चास के भूतनाथ मंदिर, चेचकाधाम, सियारदाह बूढ़ाबाबा मंदिर, मेनरोड बूढ़ाबाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.जैनामोड़. जरीडीह क्षेत्र में बांग्ला सावन की आखिरी सोमवारी श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. श्रद्धालुओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 7:08 AM
चास : सावन की तीसरी सोमवारी पर चास व आसपास के मंदिरों में सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. चास के भूतनाथ मंदिर, चेचकाधाम, सियारदाह बूढ़ाबाबा मंदिर, मेनरोड बूढ़ाबाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.जैनामोड़. जरीडीह क्षेत्र में बांग्ला सावन की आखिरी सोमवारी श्रद्धापूर्वक मनायी गयी.
श्रद्धालुओं ने इस दिन शिवालयों में शिव दर्शन पूजन कर व शिवलिंग पर जल-दूध चढ़ाया. वहीं टांड़बालीडीह स्थित शिव मंदिर में सोमवार को सैकड़ों महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ गरगा डैम से जल भर कर शिव मंदिर पहुंच जल चढ़ाया. संध्या को आरती उतार व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली व क्षेत्र में अच्छे जमाने की कामना के साथ भजन कीर्तन किया.
मौके पर मुखिया पवन रजवार, अविनाश सिंह, प्रेमजीत सिंह, संजू सिंह, अशोक सिंह, राहुल गोस्वामी, मनोज गोस्वामी, नरेंद्र सिंह, निराज सिंह, सूरज गोस्वामी, विजय सिंह, अशोक यादव, रोनित सिंह, रवि सिंह, राहुल सिंह, आनंद सिंह, रवि गोस्वामी, दिनेश सिंह, मनीष सिंह, आकाश सिंह, सुगा देवी, रोमा देवी आदि मौजूद थे.
युवा लायंस फोर्स ने कराया जलार्पण
चास. युवा लायंस फोर्स के सदस्यों सहित 1500 कांवरियों ने सोमवार को चिड़काधाम में जलार्पण किया. नेतृत्व फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष देव शर्मा ने किया. इससे पूर्व रविवार की शाम में कांवरियों को जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी ने रवाना किया था. श्री शर्मा ने बताया कि मात्र एक रुपये में कांवरियों को चिड़काधाम का दर्शन कराया गया.
बोदरो शिव मंदिर से दामोदर नदी कांवरियों का जत्था पहुंचा. दामोदर से जल उठाने के बाद सभी पैदल ही चिड़का के लिये रवाना हुये. कांवरियों को रवाना करने वालों में कांग्रेस नेता जमील अख्तर, तैलिक समाज के अध्यक्ष सहदेव साव, समाजसेवी अनिल सिंह विशेष रूप से शामिल थे. उन्होंने बताया कि कांवरियों की सेवा के लिये 200 सदस्यों का सेवा दल जगह-जगह कैंप लगाकर सेवा दे रहे थे.

Next Article

Exit mobile version