ट्रक की चपेट में आकर टेंपो सवार महिला की मौत

बोकारो : नगर के सेक्टर छह हटिया मोड़ के पास ट्रक (जेएच10जेड-8806) की चपेट मे आने से टेंपो (जेएच09एडी-3951) पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम साढ़े पांच बजे के आस-पास की है. मृतक महिला की पहचान सेक्टर छह के मूर्तिटांड़ निवासी विमली देवी (40 वर्ष) के रूप मे हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 7:11 AM
बोकारो : नगर के सेक्टर छह हटिया मोड़ के पास ट्रक (जेएच10जेड-8806) की चपेट मे आने से टेंपो (जेएच09एडी-3951) पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम साढ़े पांच बजे के आस-पास की है. मृतक महिला की पहचान सेक्टर छह के मूर्तिटांड़ निवासी विमली देवी (40 वर्ष) के रूप मे हुई है.
इस घटना में टेंपो चालक सेक्टर छह के कामधेनु खटाल निवासी राजू भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये है. राजू का इलाज फिलहाल बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने घटना स्थल से मृतका का शव उठाकर बोकारो जेनरल अस्पताल के मरचरी हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है. घटना की सूचना पाकर सेक्टर छह थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी. पुलिस को महिला का शव उठाने के लिए भीड़ से काफी मशक्कत करनी पड़ी.
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया. ट्रक पर पूर्व-मध्य रेलवे लिखा हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला टेंपो पर सवार होकर सेक्टर चार से सेक्टर छह की तरफ जा रही थी. सेक्टर छह हटिया मोड़ के निकट टेंपो जब मुड़ा. इसी दौरान रेलवे विभाग का ट्रक पत्थरकट्टा की तरफ से सेक्टर छह जाने वाले रास्ते में तेज गति से जा रहा था. मोड़ के निकट ट्रक ने टेंपो मे जोरदार टक्कर मार दिया. टेंपो कई बार पलट गया. इस दौरान टेंपो पर सवार महिला की कुछ देर में ही मौत हो गयी. चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने मौके से टेंपो व ट्रक को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version