आरोपों के घेरे में कार्यपालक अभियंता
बोकारो: ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बासुकीनाथ सिंह कई आरोपों से घिरते जा रहे हैं. जिला परिषद सदस्यों के एक गुट ने उनके खिलाफ मोरचा खोल रखा है. जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी भी सदस्यों का खुल कर साथ दे रहे हैं. गोमिया की जिप सदस्य सुमित्र देवी ने कार्यपालक अभियंता के खिलाफ […]
बोकारो: ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बासुकीनाथ सिंह कई आरोपों से घिरते जा रहे हैं. जिला परिषद सदस्यों के एक गुट ने उनके खिलाफ मोरचा खोल रखा है. जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी भी सदस्यों का खुल कर साथ दे रहे हैं.
गोमिया की जिप सदस्य सुमित्र देवी ने कार्यपालक अभियंता के खिलाफ शकायतों का पुलिंदा राज्यपाल को भेजा है. वहीं जिप उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन ने अभियंता के खिलाफ र्दुव्यवहार और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने का मामला सेक्टर-4 एससीएसटी थाना में दर्ज कराया है.
हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. राज्यपाल के साथ पत्रचार और पुलिस में मामला दर्ज कराने पर भी कार्रवाई नहीं होता देख जिप अध्यक्ष के साथ जिप सदस्यों की एक टीम सोमवार को डीसी अरवा राजकमल से मुलाकात करेगी.