Advertisement
स्वच्छता के मामले में पहले स्थान पर आया अपना बोकारो स्टेशन
बालीडीह : देश भर के स्वच्छ स्टेशनों की सूची सोमवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में रेल भवन में जारी की है. इसमें दपू रेलवे में बोकारो स्टेशन को (ए श्रेणी में) सबसे स्वच्छ स्टेशन घोषित किया गया है. बोकारो रेलवे स्टेशन ने 2018 स्वच्छता सर्वे में पूरे देश में अपनी रैंकिंग सुधारते […]
बालीडीह : देश भर के स्वच्छ स्टेशनों की सूची सोमवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में रेल भवन में जारी की है. इसमें दपू रेलवे में बोकारो स्टेशन को (ए श्रेणी में) सबसे स्वच्छ स्टेशन घोषित किया गया है. बोकारो रेलवे स्टेशन ने 2018 स्वच्छता सर्वे में पूरे देश में अपनी रैंकिंग सुधारते हुए 80 वां रैंक हासिल किया.
इससे पूर्व बोकारो का स्थान 172वां रैंक था. बताते चले कि पूरे देश के ए श्रेणी के कुल 332 स्टेशनों का सर्वे में बोकारो ने अपना पॉजिशन में सुधार लाया. दपू रेलवे में ए श्रेणी के कुछ सात तथा ए वन श्रेणी के तीन स्टेशन है. बोकारो स्टेशन पर स्वच्छता के मद में डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह खर्च किया जाता है. वहीं रांची स्टेशन के लिए करीब 22 लाख का खर्च प्रतिमाह किया जाता है.
दपू रेलवे स्वच्छता श्रेणी : बोकारो, राउरकेला, रांची, दीघा, झासुगोड़ा, बालासोर व शालीमार स्टेशन क्रमश: एक से सात की श्रेणी में.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement