शहर में खुलेंगे पांच फ्रेश वेजिटेबल शॉप
बोकारो: जल्द ही बोकारो शहर में फ्रेश वेजिटेबल शॉप खोले जायेंगे. जिला सहकारिता विभाग से जुड़े वेजिटेबल फेडरेशन द्वारा शहर में पांच फ्रेश वेजिटेबल शॉप खोलने की योजना बनायी गयी है. इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. फेडरेशन द्वारा शहर में दो- तीन जगह तय भी की जा चुकी है. वेजिटेबल फेडरेशन […]
बोकारो: जल्द ही बोकारो शहर में फ्रेश वेजिटेबल शॉप खोले जायेंगे. जिला सहकारिता विभाग से जुड़े वेजिटेबल फेडरेशन द्वारा शहर में पांच फ्रेश वेजिटेबल शॉप खोलने की योजना बनायी गयी है. इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. फेडरेशन द्वारा शहर में दो- तीन जगह तय भी की जा चुकी है.
वेजिटेबल फेडरेशन ने जिले के सब्जी उत्पादकों से सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों का गठन करने की अपील की है. समितियों को फेडरेशन बेहतर और अधिक सब्जी उत्पादन के लिए अनुदान राशि, सहयोग व प्रशिक्षण देगा. फेडरेशन ने गठित 75 सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों को अपने से जोड़ने का योजना बनाया है. फिलहाल जिले में कसमार प्रखंड में चार और पेटरवार प्रखंड में दो सब्जी उत्पादक सहयोग समितियां बनी हैं.
फेडरेशन ने दोनों समितियों को संगठन से जोड़ लिया है और अनुदान राशि डेढ़-डेढ़ लाख रुपये दिये हैं. जिला सहकारिता विभाग ने सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों के गठन के लिए सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को सूचना भेज दी है.