9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : पत्नी से अफेयर के शक में युवक को मारी गोली

बोकारो : पत्नी से अफेयर के शक में नगर के सेक्टर एक स्थित एचएससीएल कॉलोनी के मुख्य गेट के सामने सड़क पर गुरुवार की रात राजीव कुमार यादव (30 वर्ष) नामक एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी युवक चास की कुंवर सिंह कॉलोनी, आरडी कॉम्प्लेक्स का रहने वाला […]

बोकारो : पत्नी से अफेयर के शक में नगर के सेक्टर एक स्थित एचएससीएल कॉलोनी के मुख्य गेट के सामने सड़क पर गुरुवार की रात राजीव कुमार यादव (30 वर्ष) नामक एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी युवक चास की कुंवर सिंह कॉलोनी, आरडी कॉम्प्लेक्स का रहने वाला है.
राजीव की बायीं हथेली और दाहिनी कमर के पास एक-एक गोली लगी है. कमर के पास गोली शरीर को छेद कर बाहर निकल गयी. घायल राजीव को बीजीएच में भर्ती कराया गया है. यहां चिकित्सकों ने राजीव की हथेली में फंसी गोली निकाल दी है.
एचएससीएल कॉलोनी के मुख्य गेट के सामने हुई घटना
राजीव गुरुवार की रात साढ़े दस बजे राजेंद्र महतो के पास से अपने दोस्त सुमित की मारुति कार (जेएच09एके-4702) लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान एचएससीएल कॉलोनी के निकट मुख्य गेट के पास सामने मारुति कार में चार लोग सवार दिखे. मारुति पर सवार लोगों ने इशारा कर राजीव की कार रुकवायी. कार रोकते ही बिट्टू उर्फ विनोद सिंह पिस्तौल से टारगेट कर राजीव यादव पर सामने से गोली चलाने लगा. एक गोली कार के शीशे को छेद कर राजीव के कमर में दाहिनी ओर लगी.
इसी बीच बिट्टू का भाई मुन्ना बाइक से कार की दाहिनी खिड़की की तरफ आया. मुन्ना ने बाहर से ही एक गोली चलायी. यह गोली कार के दाहिने शीशे को छेद कर राजीव की हथेली में लगी. हमलावरों के भागने के बाद राजीव ने फोन कर अपने मालिक राजेंद्र महतो को बुलाया. जख्मी राजीव ने पुलिस को बताया है कि उस पर गोली चलाने वाले मनोज कुमार सिंह उर्फ मुन्ना की पत्नी प्रताड़ना से तंग आकर अपने मायके चली गयी है. मुन्ना को शक है कि राजीव का उसकी पत्नी के साथ अफेयर चलता है. इस बाबत मुन्ना ने हरला थाना और सेक्टर 4 थाना में शिकायत भी दर्ज करायी है. इसी वजह से उसने राजीव यादव को गोली मारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें