अटल इरादों वाले पूर्व पीएम को बोकारो ने दी श्रद्धांजलि
चास : अटल बिहारी वाजपेयी जी के नहीं रहने से देश को ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को क्षति हुई है. वाजपेयी जी ने पूरे विश्व में शांति दूत के रूप में काम किया है. यह कहना है भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र महतो का. वह शुक्रवार को नगर विकास समिति की ओर से चास […]
चास : अटल बिहारी वाजपेयी जी के नहीं रहने से देश को ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को क्षति हुई है. वाजपेयी जी ने पूरे विश्व में शांति दूत के रूप में काम किया है. यह कहना है भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र महतो का. वह शुक्रवार को नगर विकास समिति की ओर से चास कार्यालय में आयोजित शोक सभा में बोल रहे थे.
शोकसभा की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना ने की. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, अशोक जगनानी, राम टहल सिंह, जेके मिश्रा, कुमार जीतेंद्र सिंह, अतीश सिंह, अरविंदर सिंह भाटिया, सुबोध सिंह, रामभजन सिंह, रामाशंकर सिंह, गौरीशंकर सिंह, शिव कुमार श्रीवास्तव, नरोत्तम झा, सुनील सिंह, लालमुनी देवी, बिंदा देवी, सुमन गुप्ता कृष्णा पांडे, राजू पांडे आदि मौजूद थे.
भाजपा मुफस्सिल
भाजपा मु मंडल की ओर से कालापत्थर पानी टंकी स्थित कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर सुजीत चक्रवर्ती, प्रकाश नायक, मोहन गोराईं, अशोक रजक, विश्वजीत बनर्जी, निमाई महथा, लक्ष्मण चक्रवर्ती, तापस महतो, सपन दत्ता, शिबू, गौतम, कुंदन, सुबोध, धनंजय, भागवत प्रसाद आदि मौजूद थे.
चीराचास विकास समिति
चीराचास विकास समिति की ओर से चीराचास स्थित कार्यालय में शुक्रवार को शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष सिंह ने की. मौके पर समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
आजसू
आजसू पार्टी चास नगर कमेटी के अध्यक्ष अशोक महतो के नेतृत्व में महावीर चौक स्थित कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.मौके पर बंकू बिहारी सिंह, असलम खान, अभय शर्मा, मंटू बाउरी, अमर पाल, वीरेंद्र कुमार, अहमद, ब्रह्मदेव दास, शमसाद अंसारी, धर्मेंद्र सिंह, अरूण दास, शहबाज अख्तर, उमेश दास, मो उमर, लालदेव गोप, मनोज गोप आदि मौजूद थे.
ज्वेलरी एसो.
बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को चेकपोस्ट स्थित सुभाष चौक के पास शोक सभा की गयी. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. मौके पर डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, एसोसिएशन के अध्यक्ष सियाराम, पार्षद लक्ष्मण प्रसाद, सुभाष चंद्र, महेंद्र बरनवाल, संतोष, राम, विनय, देवशंकर, सुनील, सूरज, संजय आदि मौजूद थे.