टीटीपीएस पहुंचे एमडी, दो नंबर यूनिट से उत्पादन शुरू करने पर दिया बल

कल आयेंगे भेल के एक्सपर्ट्स, शुरू होगा मरम्मत कार्य महुआटांड़ : टीवीएनएल के प्रभारी एमडी कुलदीप चौधरी ने शनिवार को टीटीपीएस ललपनिया का औचक निरीक्षण किया. कोयला के अभाव और हाइड्रोजन लीकेज के कारण बंद पड़ी दो नंबर यूनिट को जल्द से जल्द दुरुस्त कर उत्पादन शुरू करने पर बल दिया. इस संबंध में परियोजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 4:50 AM

कल आयेंगे भेल के एक्सपर्ट्स, शुरू होगा मरम्मत कार्य

महुआटांड़ : टीवीएनएल के प्रभारी एमडी कुलदीप चौधरी ने शनिवार को टीटीपीएस ललपनिया का औचक निरीक्षण किया. कोयला के अभाव और हाइड्रोजन लीकेज के कारण बंद पड़ी दो नंबर यूनिट को जल्द से जल्द दुरुस्त कर उत्पादन शुरू करने पर बल दिया. इस संबंध में परियोजना के कॉन्फ्रेंस रूम में जीएम सहित संबंधित अफसरों के साथ उन्होंने तमाम बिंदुओं पर चर्चा की. बताया गया कि सोमवार तक भेल के एक्सपर्ट्स टीटीपीएस पहुंच जायेंगे और संभवतः उसी दिन से दो नंबर यूनिट का मरम्मत कार्य शुरू हो जायेगा.
सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में इस यूनिट के चालू हो जाने की उम्मीद है. एक नंबर यूनिट से निर्बाध रूप से उत्पादन जारी है. परियोजना में फिलहाल कोयला की समस्या नहीं है. प्रतिदिन करीब दो रैक कोयला पहुंच रहा है. इधर एक अन्य खबर के मुताबिक, ऐश पौंड की समस्या को लेकर बोर्ड मीटिंग हो चुकी है. इसमें वर्क ऑर्डर प्लेस की सहमति बनी है. प्रभारी एमडी श्री चौधरी के साथ जीएम सनातन सिंह सहित अन्य अधिकारी थे.

Next Article

Exit mobile version