बकरीद के दौरान विशेष सतर्कता बरतें
बोकारो : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी व डीजीपी डीके पांडेय ने शनिवार को बकरीद के दौरान विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित वीडियो संवाद किया. इसमें बोकारो जिला से डीआइजी कोयला क्षेत्र प्रभात कुमार, डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल व एसपी कार्तिक एस शामिल हुए. मुख्य सचिव ने कहा : त्योहार के दौरान जिला व पुलिस प्रशासन […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
August 19, 2018 4:51 AM
बोकारो : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी व डीजीपी डीके पांडेय ने शनिवार को बकरीद के दौरान विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित वीडियो संवाद किया. इसमें बोकारो जिला से डीआइजी कोयला क्षेत्र प्रभात कुमार, डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल व एसपी कार्तिक एस शामिल हुए. मुख्य सचिव ने कहा : त्योहार के दौरान जिला व पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरते. आपात की स्थिति से निबटने के लिए पूर्व में ही तैयारी सुनिश्चित कर लें. उन्होंने बोकारो उपायुक्त को निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करे.
...
जिलों के चेक नाका व पुलिस पेट्रोलिंग कराकर अवैध तरीके से जिले में प्रवेश कराये जा रहे पशुओं की तस्करी को रोकने का निर्देश दिया. डीजीपी ने सोशल मीडिया पर भी नजर रखने को कहा. डीसी-एसपी ने बताया कि सभी सोशल मीडिया ग्रुपों को चिह्नित कर लिया गया है व सभी क्षेत्रीय थाना प्रभारियों को ग्रुप में शामिल कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही शांति समिति की बैठक कराने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों व अंचल अधिकारियों को दिया गया है. वीडियो संवाद के दौरान चास एसडीओ सतीश चंद्रा भी उपस्थित थे.
चंदनकियारी. चंदनकियारी थाना परिसर में शनिवार को शांति सामिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अंचलाधिकारी डॉ प्रमोद राम ने की. उन्होंने कहा कि बकरीद के त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए दोनों समुदाय का सहयोग आवश्यक है. इसलिए उन्होंने सभी को इस दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की. प्रभारी पुलिस निरीक्षक चंद्रमोहन हांसदा ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को एक दूसरे के पर्व त्योहार का आदर करते हुए शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी टीसी पासवान, एएसआइ भगवान पांडेय, निरंजन प्रसाद, बिरंचि महथा, आलोक कुमार, हेमंत झा, शमसुद्दीन अंसारी, खलील अंसारी, मिनहाज अंसारी, इदरीस अंसारी समेत दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे.
कसमार. कसमार थाना परिसर में शनिवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता कसमार सीओ खगेन महतो ने की. बैठक में विभिन्न गांवों के बुद्धिजीवी, गणमान्य ग्रामीण, जनप्रतिनिधि शामिल हुए. लोगों ने अपने -अपने विचार व्यक्त करते हुए बकरीद पर्व शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की. बीडीओ कीकू महतो ने सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की. मौके पर कसमार थाना के प्रशिक्षु दारोगा ललन रविदास, प्रमुख विजय किशोर गौतम, 20 सूत्री अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, एएसआइ के एन पाठक, राजिकशोर सिंह, पंसस संतोष महतो, शकूर अंसारी, सुभाष चंद्र मुखर्जी, तनवीर आलम, अलटु अंसारी, मिहउद्दीन अंसारी, कपिलदेव झा, मंटू रजवार, इस्लाम राय बैजनाथ महतो, बाबूजान अंसारी आदि मौजूद थे.