ससुराल से भाग प्रेमी के साथ थाना पहुंची नव विवाहिता
एक सप्ताह पूर्व ही हुई थी लड़की की शादी चंदनकियारी : एक नव विवाहिता ससुराल से भाग कर प्रेमी के साथ शनिवार को चंदनकियारी थाना पहुंच गयी. अपने को बालिग बताते हुए प्रेमी युगल ने शादी कराने की गुहार लगायी. कहा कि वह दोनों चंदनकियारी प्रखंड के कोड़िया गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के […]
एक सप्ताह पूर्व ही हुई थी लड़की की शादी
चंदनकियारी : एक नव विवाहिता ससुराल से भाग कर प्रेमी के साथ शनिवार को चंदनकियारी थाना पहुंच गयी. अपने को बालिग बताते हुए प्रेमी युगल ने शादी कराने की गुहार लगायी. कहा कि वह दोनों चंदनकियारी प्रखंड के कोड़िया गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार दोनों में तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक सप्ताह पूर्व लड़की के घरवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह करा दी. लड़की ने शनिवार को मोबाइल पर प्रेमी बात की और जबरन शादी करा देने की बात बतायी. इसके बाद प्रेमी उसकी ससुराल पहुंचा और उसे लेकर थाना पहुंच गया.
चंदनकियारी थाना प्रभारी टीसी पासवान ने बताया कि प्रेमी युगल ना तो यहां के रहने वाले हैं और ना ही यहां से भगाये या बरामद किये गये है. इसलिए मामले की सूचना पिंड्राजोरा पुलिस को दे दी गयी है. इधर, बरमसिया ओपी प्रभारी बाला शंकर राय ने कहा है कि दोनों बरमसिया ओपी क्षेत्र के रहने वाले हैं. परंतु लड़की को उसकी ससुराल पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र से लाया गया है. इसलिए कोई कार्रवाई नहीं कर सकते.