बदमाशों ने ठेकाकर्मी से छीने डेढ़ लाख रुपये सेक्टर चार
सेक्टर चार के एम बाजार के निकट हुई घटना नया मोड़ केनरा बैंक से रुपये निकाल कर जा रहा था सेक्टर चार बोकारो : बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर चार के एम बाजार के निकट ठेका कर्मी से डेढ़ लाख रुपया नकद छीन लिया. घटना शनिवार शाम साढ़े चार बजे की है. बोकारो इस्पात संयंत्र […]
सेक्टर चार के एम बाजार के निकट हुई घटना
नया मोड़ केनरा बैंक से रुपये निकाल कर जा रहा था सेक्टर चार
बोकारो : बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर चार के एम बाजार के निकट ठेका कर्मी से डेढ़ लाख रुपया नकद छीन लिया. घटना शनिवार शाम साढ़े चार बजे की है. बोकारो इस्पात संयंत्र के महालक्ष्मी उद्योग में ठेका का काम करने वाले कर्मचारी अरुण कुमार सिंह व अजीत कुमार सिन्हा साथ में नया मोड़ केनरा बैंक से रुपये निकाल जा रहे थे. अरुण चास के आदर्श कॉलोनी व अजीत कुमार प्रभात कॉलोनी के निवासी है. घटना की सूचना पाकर सिटी डीएसपी अजय कुमार व सेक्टर चार थाना पुलिस ने नया मोड़ स्थित केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक व एम बाजार के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज का जांच की.