मंटू यादव बने झामुमो बोकारो नगर अध्यक्ष

चास : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को चास बाइपास रोड स्थित एसबीएस विद्यालय में हुई. प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र चौबे ने कहा कि झारखंड सरकार की शिक्षा नीति बेहतर नहीं है. इसके कारण राज्य में बेहतर शैक्षणिक माहौल नहीं बन पा रहा है. सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2018 7:11 AM
चास : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को चास बाइपास रोड स्थित एसबीएस विद्यालय में हुई. प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र चौबे ने कहा कि झारखंड सरकार की शिक्षा नीति बेहतर नहीं है. इसके कारण राज्य में बेहतर शैक्षणिक माहौल नहीं बन पा रहा है. सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
विभिन्न मांगों को लेकर 10 व 11 सितंबर को राज्य सरकार के मुख्य सचिव का घेराव किया जायेगा. सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम में भाग लेना है. प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों को सिर्फ ठग रही है. मांगों को लेकर सरकार से कई बार वार्ता हुई, लेकिन आश्वासन के बाद भी मांगें पूरी नहीं की गयी.
मौके पर प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद, प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात कुमार, महासचिव राजेश सिन्हा, प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह, केदार साहु, संजय कुमार, मनोरंजन सिंह, अशोक शर्मा, तरुण कुमार गिरि, जयप्रकाश नायक, भुनेश्वर महतो, देवेंद्र वर्मा, नरेश महतो, श्रीप्रकाश उपाध्याय, अजय कुमार, विश्वनाथ मांझी, पवन कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version