Advertisement
चिकित्सक के घर डकैती मामले में तीन गिरफ्तार
जोड़ापोखर : बोकारो जिला के कोऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट 21 निवासी चिकित्सक सरोज कुमार के यहां हुई डकैती के मामले में बोकारो पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को जोड़ापोखर पुलिस के सहयोग से बरारी शराफतपुर में शनिवार की रात आरोपी मो आफताब अंसारी के घर पर छापेमारी की. इस दौरान […]
जोड़ापोखर : बोकारो जिला के कोऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट 21 निवासी चिकित्सक सरोज कुमार के यहां हुई डकैती के मामले में बोकारो पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को जोड़ापोखर पुलिस के सहयोग से बरारी शराफतपुर में शनिवार की रात आरोपी मो आफताब अंसारी के घर पर छापेमारी की.
इस दौरान आफताब अंसारी, गुड्डू अंसारी व सकौडिन को गिरफ्तार किया गया. राजू अंसारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपी के घर से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी, कुछ जेवरात व दो मोटरसाइकिल भी जब्त की है. बोकारो पुलिस गिरफ्तार आरोपियों व जब्त सामान अपने साथ ले गयी है. पुलिस ने बताया कि डॉ सरोज कुमार के घर में दो अगस्त की शाम रिवाॅल्वर के बल पर अपराधियों ने डकैती की थी.
डकैतों ने डॉ की पत्नी इंदिरा देवी और पुत्री सोनी कुमारी के गले से सोना की चेन, घर में रखे 10 हजार रुपये से अधिक नकदी और एक मोबाइल फोन ले गये. बिहार के जिला गया निवासी डॉ. सरोज कुमार झारखंड सरकार के चिकित्सा विभाग में आंख, कान, नाक, गला व मुंह रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थे. वह पिंड्राजोरा अस्पताल से वर्ष 2008 में सेवानिवृत्त हुए हैं. मामले के उद्भेदन के लिए बोकारो एसपी कार्तिक एस ने एक टीम का गठन किया था.
टीम ने बीती रात जोड़ापोखर पुलिस के सहयोग से बरारी शराफतपुर में छापेमारी की. सबसे पहले मो. आफताब को हिरासत में लिया गया. उसकी निशानदेही पर कई सामान जब्त किये गये. पूछताछ में आफताब के भाई रिजवान ने पुलिस को बताया कि स्विफ्ट डिजायर उसके नाम पर फाइनेंस किया हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement