17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर दो बी व तीन ए के बंद आवास में लाखों की चोरी

बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो बी व तीन ए के दो आवास में रात के समय चोरी की घटना हुई. घटना के दौरान दोनों आवास बंद था. आवासधारी अपने आवास में ताला बंद कर शहर से बाहर गये थे. घटना की सूचना दोनों आवासधारी ने रविवार को स्थानीय थाना को दी […]

बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो बी व तीन ए के दो आवास में रात के समय चोरी की घटना हुई. घटना के दौरान दोनों आवास बंद था. आवासधारी अपने आवास में ताला बंद कर शहर से बाहर गये थे. घटना की सूचना दोनों आवासधारी ने रविवार को स्थानीय थाना को दी है. सेक्टर दो बी, आवास संख्या 02-451 निवासी बीएसएल कर्मी संतोष कुमार झा अपने आवास में ताला बंद कर अपनी माता के श्राद्धकर्म में पैतृक गांव कसमार गये थे.
आवास की देखभाल की जिम्मेवारी एक युवक को दी थी, लेकिन उक्त युवक प्रतिदिन रात के समय आवास में नहीं सोता था. रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने आवास का ताला टूटा देखकर इस बात की सूचना श्री झा को दी. श्री झा अपने आवास पहुंचे तो मुख्य दरवाजा पर लगा ताला टूटा हुआ था. घर का सामान बिखरा पड़ा था. आवास की जांच करने पर अलमारी में रखा 110 ग्राम सोना का जेवरात, 250 ग्राम चांदी का जेवरात व दस हजार रुपया नकद गायब मिले. श्री झा के अनुसार, चोरी गये सामानों की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये है.
सेक्टर तीन ए : प्रोफेसर के आवास में लाखों की चोरी
सेक्टर तीन ए आवास संख्या 31 निवासी महिला कॉलेज के प्रोफेसर शशि शेखर पाठक अपनी पत्नी प्रफुल्ल पाठक के साथ गत 11 अगस्त को आवास में ताला बंद कर रांची गये थे. 19 अगस्त को प्रफुल्ल पाठक रांची से लौटी तो आवास के मुख्य दरवाजा पर लगा ताला टूटा मिला. घर का सारा समान बिखरा पड़ा था. घर की जांच करने पर पता चला कि चोरों ने आवास में अलमारी का लॉक तोड़कर लगभग एक लाख रुपये मूल्य का चांदी का जेवरात, चांदी का गणेश-लक्ष्मी, गर्म कपड़ा, आवास का पर्दा, तीस हजार रुपये नकद, बैंक पास बुक, एटीएम व मोती का हार चोरी कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें