डॉ. के नेम प्लेट पर पोती कालिख, बैनर फाड़ा
बोकारो : को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित डॉ डीके गुप्ता की क्लिनिक के समक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा बोकारो ने विरोध प्रदर्शन किया. को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट संख्या 229 निवासी मकान मालकिन मंजूश्री घोष व उनके भाई दीपक घोष पर हुए अमानवीय अत्याचार के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस से फौरन कार्रवाई करने की मांग की गयी. क्लिनिक के […]
बोकारो : को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित डॉ डीके गुप्ता की क्लिनिक के समक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा बोकारो ने विरोध प्रदर्शन किया. को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट संख्या 229 निवासी मकान मालकिन मंजूश्री घोष व उनके भाई दीपक घोष पर हुए अमानवीय अत्याचार के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस से फौरन कार्रवाई करने की मांग की गयी. क्लिनिक के बाहर लगे नेम प्लेट पर कालिख पोत, बैनर फाड़ दिया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष मयंक सिंह, कुंज बिहारी पाठक, कुणाल पासवान, अशोक दास, रॉनीत चटर्जी, नंद किशाेर भगत, सक्षम सिंह, रिंकू सिंह, लोकेश सिंह, सचिन सिंह आदि मौजूद थे.
आज एसपी से मिलेंगे आइएमए चास व झासा का प्रतिनिधिमंडल
बोकारो. आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) चास व झासा (झारखंड हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन) का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को एसपी कार्तिक एस से मुलाकात करेगा. मुलाकात कर प्रतिनिधि मंडल एसपी से जल्द जांच की मांग करेगा, ताकि सच्चाई से पर्दा उठ सके. यह जानकारी आइएमए चास अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार सिंह व झासा बोकारो के अध्यक्ष डॉ एके चौधरी व उपाध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद ने दी.